ग्वालियर /नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा नए केलेंडर वर्ष में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दिल्ली और बेंगलुरु के लिए नई सौगातें प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
https://x.com/jm_scindia/status/1736430250886860965?s=46&t=8BkZhuv92n52NU2pSCaEEw
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने x एकाउंट पर खुद इस बात की पुष्टि की है उन्होंने इसके लिए ग्वालियर वासियों को बधाई देते हुए लिखा है कि ग्वालियर में निरंतर बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सहयोग से ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच नए वर्ष में अतरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी। 14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू होने वाली इन उड़ानों से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही ग्वालियर का दिल्ली एवं बेंगलुरु से जुड़ाव और मजबूत होगा। सभी क्षेत्रवासियों को इस सौगात हेतु हार्दिक बधाई