Homeप्रमुख खबरेंमतगणना से पहले दिल्ली सरगर्म :एक तरफ 295 का दावा तो दूसरी...

मतगणना से पहले दिल्ली सरगर्म :एक तरफ 295 का दावा तो दूसरी तरफ हैट्रिक की ताजपोशी को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

प्रवीण दुबे

चुनाव परिणामों से पहले जहां एक तरफ राहुल गांधी , खरगे  से लेकर पूरा विपक्ष  295 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा करता दिखाई दे रहा है तो दूसरी ओर मीडिया रिपोटर्स और सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के मुताबिक भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की संभावित जीत की हैट्रिक  को दृष्टिगत रखते हुए भव्य शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी हैं।

नतीजोंे से पहले ही दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक की है। वहीं यह खबर सामने आ रही है कि एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित बीजेपी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के अलावा एक बड़े राजनीतिक कार्यक्रम की योजना बना रही है। यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में इस वीकेंड आयोजित हो सकता है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक यह ‘राजनीतिक कार्यक्रम’ आधिकारिक शपथ ग्रहण के दिन ही भारत मंडपम या कर्तव्य पथ पर आयोजित होने की संभावना है। इसे ‘भारत की सांस्कृतिक विरासत’ के प्रदर्शन के रूप में आयोजित करने की तैयारी है जिसमें संभवतः साउंड और लाइट शो भी शामिल होगा। इसमें विदेशी सरकारों के प्रतिनिधियों सहित 8 से 10 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन यह 9 जून को हो सकता है। 2019 में, सरकार ने परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह बाद 30 मई को शपथ ली। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘राजनीतिक कार्यक्रम’ पर चर्चा की गई है साथ ही ‘बड़ी सभा’ की मेजबानी की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई, खास तौर पर मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए। पार्टी नेता ने कहा, ‘माना जाता है कि इस कार्यक्रम पर वरिष्ठ नेतृत्व ने चर्चा की है और रामलीला मैदान, लाल किला से लेकर भारत मंडपम और यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर तक कई जगहों को विकल्प के तौर पर चुना गया है।

गर्मी को देखते हुए यह कार्यक्रम भारत मंडपम या यशोभूमि में आयोजित किए जाने की संभावना है। भारत मंडपम पिछले साल सफल जी20 शिखर सम्मेलन और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन स्थल था। 4 जून यानी कल होने वाली मतगणना से पहले राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से 28 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के लिए सजावटी इनडोर और सजावटी पौधों को लेकर टेंडर जारी किया जा चुका है। यह टेंडर आज खुलेगा और ठेकेदार के पास ऑर्डर पूरा करने के लिए पांच दिन का समय होगा

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पिछले सप्ताह ही शुरू हो गई थीं। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) इस आयोजन पर ‘पहले से ही काम कर रहा है। वहीं लोकसभा सचिवालय देशभर से नवनिर्वाचित सांसदों की यात्रा, हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशनों पर उनके आगमन और राजधानी में उनके ठहरने की सुविधा के लिए तैयारियां कर रहा है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments