ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से एमएलबी कॉलेज में होगी। मतगणना दिवस यानि 4 जून को कटोराताल की ओर वाले प्रवेश द्वार से विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, भितरवार व डबरा विधानसभा क्षेत्र के गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा । गणना अभिकर्ता मेडीकल कॉलेज के डॉ. रविशंकर हॉस्टल के बगल में स्थित ओफो की बगिया मैदान व जीवाजी क्लब में अपने वाहन पार्क कर गणना परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर व ग्वालियर दक्षिण के गणना अभिकर्ता अचलेश्वर मंदिर की ओर वाले प्रवेश द्वार से मतगणना परिसर में प्रवेश कर संबंधित मतगणना कक्ष में पहुँच सकेंगे। यहाँ के गणना अभिकर्ताओं के चार पहिया वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मैदान में रहेगी।
मीडिया प्रतिनिधिगण एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी जीवायएमसी मैदान में अपने चार पहिया वाहन पार्क करने के बाद अचलेश्वर मंदिर वाले प्रवेश द्वार से गणना परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। सभी अभ्यर्थी, निर्वाचन व गणना अभिकर्ता, शासकीय सेवक व मीडिया प्रतिनिधिगण कटोराताल थीम रोड़ के फुटपाथ पर अपने दुपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने ओफो की बगिया मैदान, जीवाजी क्लब, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं जीवायएमसी क्लब के पार्किंग स्थल को मतगणना से संबंधित पार्किंग व्यवस्था के लिये अधिग्रहीत करने के आदेश जारी किए हैं।