प्रचार बंद होने के बाद दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी कर आचार संहिता का किया उल्लंघन
बिना अनुमति चुरहट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल ने की वोट देने की अपील
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया व कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
भोपाल / भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, चुरहट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल, सिंहावल से कमलेश्वर पटेल, धौहनी से श्रीमती कमलेश सिंह, सीधी से ज्ञान सिंह और झाबुआ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया तथा छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।
भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सीधी जिले के चुरहट, सिहावल, सीधी और धौहनी के कांग्रेस प्रत्याशियों ने ट्वीटर (एक्स) पर एक संयुक्त बयान जारी कर कहा गया है कि सीधी जिले की पुकार कांग्रेस इस बार। कांग्रेस पार्टी के चारों प्रत्याशियों ने यह स्टेटमेंट साईलेंट पीरियड में बिना अनुमोदन प्राप्त किए जारी किया है जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
भाजपा ने शिकायत में कहा है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने अधिकृत ट्विटर (एक्स) हैंडल से मध्यप्रदेश कांग्रेस और ऑफिस ऑफ कमलनाथ नाम के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबंधित एक कार्टून बनाते हुए कांग्रेस पार्टी का प्रचार वीडियो जारी किया है। साईलेंट पीरियड में यह ट्वीट आचार संहिता का उल्लंघन है।
भाजपा ने एक अन्य शिकायत में झाबुआ से भाजपा प्रत्याशी विक्रांत भूरिया और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ द्वारा स्वयं का व कांग्रेस पार्टी का प्रचार वीडियो ट्विटर (एक्स) हैंडल पर बिना निर्वाचन आयोग की अनुमति के किया है। भाजपा ने आयोग से सीधी जिले से संबंधित ट्वीट को सोशल मीडिया से हटवाने, दिग्विजय सिंह पर मतदान को छोड़कर चुनाव कार्यों में भाग लेने के लिए प्रतिबंधित करने, विक्रांत भूरिया को चुनाव प्रचार से निषेधित करने और नकुलनाथ को मतदान प्रकिया को छोड़कर अन्य चुनाव कार्यों में भाग लेने से प्रतिबंधित करने की मांग की है।
चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में भारतीय जनता पार्टी निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक श्री एस.एस. उप्पल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मनोज द्विवेदी, विधि प्रकोष्ठ के सह प्रभारी श्री अशोक विश्वकर्मा, दिलीप अवस्थी, सुनील गुप्ता व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।