Homeप्रमुख खबरेंमध्यप्रदेश अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में चुनी गई भोपाल की काव्या पटेल

मध्यप्रदेश अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में चुनी गई भोपाल की काव्या पटेल

भोपाल /राजधानी भोपाल की उभरती क्रिकेट प्लेयर काव्या पटेल का चयन मध्यप्रदेश अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टीम में किया गया है। काव्या एक ऑल राउंडर प्लेयर है। पिछले कुछ समय में उन्होंने अपने खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऑल राउंडर खिलाड़ी के तौर पर काव्या पटेल 11 से 15 नवंबर तक राजकोट में सौराष्ट्र की टीम के विरुद्ध 4 अभ्यास मैच खेलेंगी। उसके बाद काव्या बीसीसीआई की ओर से पुणे में 21 से 29 नवंबर तक आयोजित नेशनल लीग राउंड टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की ओर से खेलेंगी। उल्लेखनीय है कि काव्या क्रिककिंगडम क्रिकेट अकादमी भोपाल की प्लेयर हैं। इसके पहले भी वे जिला और राज्य स्तर के टूर्नामेंट खेल चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments