हरा भरा मध्यप्रदेश का प्रथम चरण का 11 सितंबर से
ग्वालियर । भारतीय जनता युवा मोर्चा के “हरा भरा मध्यप्रदेश” अभियान के निमित्त प्रदेश में 75 लाख वृक्षों को रोपने संकल्प लिया गया है। हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर ग्वालियर दिनांक 11/9/22 को प्रथम चरण का शुभारंभ किया जाएगा । यह जानकारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने दी । उन्होंने बताया कि हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के प्रथम चरण के तहत 11 सितंबर को भा.जा. यु. मो ग्वालियर महानगर समस्त मंडलों में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षों को रोपने के कार्यक्रम किए जायेंगे ।