Homeमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार...

मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

ग्वालियर /मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पत्रकार स्वास्थ बीमा योजना की इस वर्ष बढ़ाई गई प्रीमियम राशि के मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भरे जाने की घोषणा का मध्य प्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब सहित अनेक पत्रकार संगठनों ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर, महासचिव सुरेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्रकारों के प्रति जो संवेदनशीलता दिखाई है वह बहुत स्वागत योग्य है ।
उन्होंने कहा कि लंबे कोविड काल के दौरान पत्रकारों को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पडा है उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह किसी भी  बढ़े हुए खर्चे को वहन कर सकें। मुख्यमंत्री ने इस बात को बखूबी समझते हुए पत्रकार स्वास्थ बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम राशि को सरकार की तरफ से भरने और उसकी अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा करके बड़ी राहत दी है। श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब ने सबसे पहले मुख्यमंत्री से पत्रकारों को यह राहत देने की मांग की थी जिसे आज मुख्यमंत्री द्वारा पूर्ण किए जाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments