Homeमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के साथ प्रचार प्रसार पर जोर

मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के साथ प्रचार प्रसार पर जोर

भोपाल /मध्यप्रदेश न केवल देश का पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया बल्कि कदम दर कदम उसकी गंभीर समीक्षा करते हुए सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में चरणबद्य प्रभावी रूप से पहुंचाया भी। इसमें न केवल लगभग सभी शिक्षकों को इस नीति के परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षण दिया गया बल्कि विद्यार्थियों की रूचि अनुसार उनके रोजगार और स्वरोजगार के लिए शिक्षानीति के अनुरूप प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ।
शासन की मंशानुसार ऐसे सभी कामों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर विद्यार्थियों से लेकर अभिभावकों तक अद्यतन जानकारी पहुंचाई जाए। संचालनालय स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए एक टीम गठित की गई है। आज दिनांक 9:12: 22 को आयुक्त, उच्च् शिक्षा की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा विभाग के प्रचार प्रसार टीम की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में आयुक्त, उच्च शिक्षा ने निर्देश दिए कि संचालनालय, उच्च शिक्षा विभाग की सभी गतिविधियों की जनहितैषी सूचना नियमित रूप से मीडिया में आनी चाहिए। इस हेतु विभाग की सभी शाखाओं से समय_समय पर जानकारी प्राप्त की जाए ।
उन्होंने निर्देश दिए कि उच्च शिक्षा विभाग का एक व्हाट्सएप पीआर ग्रुप भी बनाया जाए। सभी ओएसडी एवं श्रेत्रीय अतिरिक्त संचालक, विश्वविद्यालयों के कुलसचिव/पीआरओ /नोडल अधिकारियों को इस ग्रुप से जोडा जाए, जो इस ग्रुप में समय समय पर अपनी संस्थाओं एवं शाखाओं में होने वाली गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करते रहें।
आयुक्त् महोदय ने उपस्थित संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि संचालनालय , उच्च शिक्षा विभाग का ट्विवटर एवं फेसबुक एकाउंट बनाया जाए। इस एकाउंट पर संचालनालय की सारी गतिविधियों की नियमित रूप से जानकारी दी जाए तथा इसको फेसबुक और ट्विवटर के माध्यम से अधिकाधिक लोगों जोडा जाए।
आयुक्त महोदय ने विभाग की इस वर्ष की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी हेतु बुकलेट भी तैयार करने के निर्देश दिए । बैठक में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह एवं स्नेहा खरे ,जनसंपर्क विभाग से बिंदु सुनील एवं तरुण सेन शामिल हुए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments