उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर जिले के सुभाषगंज में जनसभा को सम्बोधित किया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा
*-औरंगजेब की तरह बहुसंख्यकों पर जजिया कर लगाना चाहती है कांग्रेस*
*-राम और कृष्ण की धरती पर गौ हत्या की अनुमति देना चाहती है कांग्रेस*
*-श्री योगी आदित्यनाथ*
*-श्री सिंधिया ने मध्यप्रदेश को दुरावस्था से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई*
वीडी शर्मा ने कहा
*-मुख्यमंत्री योगी जी से प्रेरणा लेकर सुरक्षित गुना बनाएँगे*
अशोकनगर /उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अशोकनगर के सुभाषगंज में भाजपा प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी औरंगजेब की तरह बहुसंख्यक समाज पर विरासत टैक्स के नाम से जजिया कर लगाना चाहती है। वह भगवान राम और कृष्ण की धरती पर गौ हत्या की अनुमति देना चाहती है ताकि अल्पसंख्यक अपनी पंसद का भोजन कर सकें। क्या आप कांग्रेस के इस पाप में सहभागी बनना पंसद करेंगे ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व केन्द्रीय मंत्री व गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सभा को संबोधित किया।
*तुलसीदास जी ने नारा दिया, मोदी जी के नेतृत्व में बना राम मंद
सभा को संबोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मध्यकाल में, मुगलों के इस दौर गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामलीला की परंपरा को आगे बढ़ाया था। उस समय तुलसीदास जी को कुछ लोगों ने कहा था कि आप भी बादशाह अकबर से मिल लीजिए, आपको नवरत्नों में शामिल कर लेंगे। तब उन्होंने कहा था कि मैं किसी बादशाह अकबर या राजा को नहीं जानता, मेरे तो राजा बस राम हैं। श्री योगी ने कहा कि उस दौर में गोस्वामी तुलसीदास जी ने नारा दिया था-बोलो राजा रामचंद्र की जय। 500 वर्षों के संघर्ष और इंतजार के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं।
*क्या आप कांग्रेस के पाप में सहभागी बनेंगे?*
श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरंगजेब सबसे क्रूर मुगल बादशाह था, जिसने जजिया कर लगाया था। वही जजिया कर आज कांग्रेस पार्टी आप लोगों पर लगाने जा रही है, विरासत टेक्स के नाम पर । कांग्रेस पार्टी ओबीसी और अनुसूचित जाति के आरक्षण पर डाका डालने जा रही है और उसने कुछ राज्यों में यह शुरू भी कर दिया है। श्री योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है, तो अल्पसंख्यकों को अपना मनपसंद भोजन करने की छूट मिलेगी। क्या है यह मनपसंद भोजन? जिस गौमाता की हम पूजा करते हैं, उसका गौमांस है इनका पसंदीदा भोजन। इसके लिए कांग्रेस पार्टी भगवान राम और कृष्ण की धरती पर गौहत्या की अनुमति देने जा रही है। क्या आप कांग्रेस पार्टी के इस पाप में भागीदार बनेंगे?
*सिन्धिया जी ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी- श्री विष्णुदत्त शर्मा*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश, प्रदेश और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। यह चुनाव भारत को विकसित बनाने के साथ विश्व गुरू बनाने के लिए है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सथ विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। देश में गरीब कल्याण से लेकर विकास और हर व्यक्ति के साथ खड़े होने की गारंटी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ली है। गुना संसदीय क्षेत्र के अंदर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्षेत्र के विकास की गारंटी ली है।
इस अवसर पर मंच पर पूर्व मंत्री व विधायक श्री गोपाल भार्गव, लोकसभा संयोजक श्री राधेश्याम पारीक, लोकसभा प्रभारी श्री शैलेंद्र बरुआ, चंदेरी विधायक श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, मुंगावली विधायक श्री बृजेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी, जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी, नपा अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया, महामंत्री श्री नंदलाल यादव, श्री मुकेश कलावत श्री रविंद्र लोधी, श्री प्रताप सिंह यादव मौजूद थे।