Homeप्रमुख खबरेंमध्यप्रदेश में भाजपा-कांग्रेस दोनों ने झोंकी पूरी ताकत बुधवार को राहुल ग्वालियर...

मध्यप्रदेश में भाजपा-कांग्रेस दोनों ने झोंकी पूरी ताकत बुधवार को राहुल ग्वालियर में करेंगे सभा तो अमितशाह भोपाल में करेंगे रोड शो

मध्यप्रदेश में अब तक दो चरणों में मतदान हो चुका है, बाकी दो चरण होना अभी बाकी है। खास बात ये है कि अब कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत मध्यप्रदेश में झोंक दी है।इसी के चलते बुधवार को जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ग्वालियर में सभा करेंगे वहीं बुधवार को ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भोपाल में रोड शो करेंगे उल्लेखनीय है कि 12  मई को एमपी की सबसे हाईप्रोफाइल भोपाल लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। बीजेपी ने यहां से कट्टर हिन्दूवादी चेहरे साध्वी प्रज्ञा  को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने चाणाक्य कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इस बार बीजेपी के लिए यह चुनाव जीतना एक चुनौती बना हुआ है। इसी के चलते बुधवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद यहां साध्वी के पक्ष में प्रचार करने आएंगें। वे यहां एक बड़ा रोड़ शो भी करेंगें।

उधर ग्वालियर लोकसभा सीट के कांग्प्ररेस त्याशी अशोक सिंह के समर्थन में आमसभा लेने राहुल गांधी भी कल 8 मई को ग्वालियर आएंगे , वे फूलबाग मैदान में सभा लेंगे… गौरतलब है कि दिग्विजय खेमे के नेता अशोक सिंह को ज्योतिरादित्य  सिंधिया के विरोध के बावजूद राहुल गांधी ने टिकट दिया है… राहुल की सभा को देखते हुए एसपीजी ने आज ग्वालियर में मोर्चा संभाल लिया…सुरक्षा के चाक चौबंध इंतजाम किए गए हैं..एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक करीब 1200 पुलिसकर्मी और अधिकारी चप्पे चप्पे पर नजर रखेंगे… एसपीजी ने आज हवाई अड्डे से लेकर फूलबाग मैदान तक सभी पॉइंट्स को देखा…राहुल की सभा पर राजनैतिक पंडितों की निगाह है क्योंकि अशोक सिंह के समर्थन में कांग्रेस के  किसी बड़े नेता की ये दूसरी सभा है… 4 मई को कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया हजीरा क्षेत्र में सभा कर चुके हैं जिसमें भारी भीड़ थी और अब राहुल गांधी फूलबाग मैदान पहुंच रहे हैं..वे यहाँ 6 बजे अशोक सिंह के समर्थन में आमसभा करेंगे। कांग्रेस नेताओँ का दावा है कि यहां राहुल की सभा ऐतिहासिक होगी…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments