मध्यप्रदेश में भोपाल में बुधवार दोपहर बाद बादल छाए। शाम करीब 6 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। इंदौर में भी रात 8 बजे के बाद हल्की बारिश हुई। रायसेन और हरदा में भी तेज गरज चमक और आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है।
इसके अलावा दोपहर में गुना, रतलाम, नीमच, जबलपुर, खरगोन, इटारसी, अशोकनगर और सागर में भी पानी गिरा। वहीं, इटारसी में ओले गिरे। गुना में तो बिजली गिरने से महिला की मौत भी हो गई। हादसा विजयपुर थाना क्षेत्र के बृसंगपुरा गांव में हुआ। राजगढ़ में भी रात में बारिश शुरू होने लगी। उधर, मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में बारिश के बीच पेड़ गिर गया। इस दौरान तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि 26 अप्रैल से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया। मध्यप्रदेश में 27 अप्रैल से इसका असर दिखाई देगा। 4 मई तक यह एक्टिव रहेगा। इस कारण मई के शुरुआती सप्ताह में भी मौसम बदला सा ही रहेगा। प्रदेशभर में बादलों का दौर रहेगा। गरज-चमक के साथ बारिश होगी। गुना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रुठियाई शाखा के पीछे एक खेत में भी बिजली गिरी। इससे बैंक के कम्प्यूटर, एटीएम समेत अन्य उपकरण खराब हो गए। बैंक के ब्रांच मैनेजर दर्शन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।