Homeप्रमुख खबरेंमध्यप्रदेश में शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध इंदौर में...

मध्यप्रदेश में शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध इंदौर में रद्द करना पड़ा पहला शो

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान देशभर में बुधवार को रिलीज हो गई है। मध्यप्रदेश में फिल्म को लेकर मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। इंदौर में फिल्म के विरोध में हंगामा किया गया है। इंदौर के एक थियेटर में हंगामे के कारण फिल्म का का पहला शो रद्द कर दिया गया है। उधर ग्वालियर में भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आई हैं वहीं, सिनेमा हॉल में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। बता दें कि बेशर्म गाने और भगवा कलर को लेकर फिल्म विवादों में आ गई थी। हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन में कैंची चला दी थी। सुबह इंदौर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सपना-संगीता टॉकीज पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। जिस कारण फिल्म का पहला शो रद्द कर दिया गया है।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को देखते हुए इंदौर के सिनेमाघरों के पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए सभी सिनेमाघरों में पुलिस बल तैनात करने को कहा है। वहीं, कुछ लोग फिल्म के समर्थन में हैं और फिल्म देखने के लिए परिवार के साथ थियेटर पहुंच रहे हैं।

इंदौर में फिल्म रिलीज हुई है। जिले में 12 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में फिल्म लगी है। बुधवार पहले शो के समय बजरंग दल समेत कई हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मके पर पहुंचे गए और फिल्म के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए की इंदौर में देशद्रोही की फिल्म नहीं चलेगी। कार्यकर्ताओं फिल्म के शो को बंद कराने के लिए डंडे ल लेकर पहुंच रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि शो चलाया जाता है तो सिनेमा हाल के अंदर घुसकर प्रदर्शन किया जाएगा।

सुबह 9 बजे ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सपना संगीता टॉकीज पहुंचे और फिल्म देखने आए दर्शकों को सिनेमा हॉल से बाहर निकाल दिया। टिकट बुकिंग कार्यालय को बंद करा दिया। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि फिल्म से भगवा रंग गाने को हटा दिया गया है। लेकिन शाहरुख खान हमेशा इस तरह की हरकत करते हैं। पहले हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करते हैं और फिर माफी मांगते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि इस फिल्म को इंदौर के किसी भी सिनेमाघर में चलने नहीं दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments