Homeप्रमुख खबरेंमध्यप्रदेश में शिवराज से खरगे ने पूछा आदिवासी पर पेशाब करने वाला...

मध्यप्रदेश में शिवराज से खरगे ने पूछा आदिवासी पर पेशाब करने वाला व्यक्ति किस पार्टी का है

सागर/ भोपाल /बुंदेलखंड के सागर के कजली वन।मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने  जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में पूरे बुंदेलखंड से बड़ी संख्या में बुंदेलखंड की जनता शामिल हुई। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री खरगे ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिषत कमीशन लेने वाली भाजपा की सरकार को हटाया था और मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिषत कमीशन लेने वाली शिवराज सरकार को हटाएगी।

श्री खरगे ने कहा कि मोदी जी को संत रविदास जी सिर्फ़ चुनाव में याद आते हैं। चंद रोज पहले सागर में ही प्रधानमंत्री मोदीजी ने 100 करोड़ के संत रविदास जी मंदिर और स्मारक का शिलान्यास किया, ये खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति और ओबीसी को अब उचित सम्मान मिल रहा है। पिछली सरकारों में उनकी उपेक्षा होती थी। कोई हजार करोड़ का मंदिर बनवाए तो हमें ऐतराज नहीं, 9 साल से मोदी सरकार हैं, शिवराजजी 18 साल से सरकार में है, रविदास जी अब क्यों याद आए, क्योंकि चुनाव आने वाला है। इनको रविदासजी की इतनी चिंता है तो दिल्ली में संत रविदासजी की यादों से जुड़े ऐतिहासिक मंदिर को क्यों गिरवा दिया, 1509 में दिल्ली में वहां रविदासजी ने विश्राम किया था, सिकंदर लोदी ने जमीन दान दी थी और मंदिर तथा बावड़ी बनी। इस पुराने मंदिर को बाबू जगजीवन रामजी ने 1959 में पुनरुद्धार कराकर उद्घाटन किया था। मोदी जी की सरकार में, वो चाहते तो बचा सकते थे।

श्री खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 18 सालों में दलितों औऱ कमजोर वर्गों के साथ जो अन्याय हुआ, उसका प्रायश्चित क्या इन बातों से हो जाएगा, सारा पाप धुल जाएगा। संत रविदासजी के मंदिर भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में है। हम लोग संत रविदासजी के विचारों को सम्मान देते हैं, उसे मानते हैं।
मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो बुंदेलखंड क्षेत्र में संत रविदासजी की याद में विश्वविद्यालय बनेगा, जो देश भर में उनके विचारों की रोशनी बिखेरेगा।

श्री खरके ने कहा कि हम मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलना चाहते हैं। कांग्रेस ने सत्ता में आने पर कुछ वायदे किए हैं, प्रतिज्ञा की है। कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मैं आपसे ये वादा करता हूं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम जाति जनगणना भी करायेंगे। आपने देखा कि कर्नाटक में सरकार बनते ही हम लोगों ने जनता को जो राहत दी है, वही मध्य प्रदेश में सरकार बनते ही होगा। किसान कर्ज मुक्त होंगे, एलपीजी गैस सिलेंडर केवल 500 रुपए में मिलेगा। हम राजस्थान में भी दे रहे हैं। महिलाओं को 1500 प्रति माह मिलेगा, 100 यूनिट्स तक बिजली बिल माफ़, 200 यूनिट्स का बिल हाफ, किसानों को 5 हार्स पावर कनेक्शन तक फ्री इलेक्ट्रिसिटी, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम चालू होगी।

उन्होंने कहा कि मैं अमित शाहजी से मैं पूछना चाहता हूं कि आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने वाला किस पार्टी का है? आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने वाले कौन हैं? गरीबों की जमीन हथियाने वाले कौन हैं? सरकारी खर्च पर बने दलितों के मकानों को तुड़वाने वाले कौन से दल से हैं? देश को बेहाल किसने किया?

पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड संतों की भूमि है, मैं आज बुंदेलखंड की माटी को प्रणाम करता हूं। भगवान महावीर को प्रणाम करता हूं। संत रविदास को प्रणाम करता हूं, हरी सिंह गौर को प्रणाम करता हूं।
माननीय खड़गे जी आज आप हमारे मध्य प्रदेश की पावन भूमि पर पधारे हैं परंतु दुर्भाग्य है कि ये प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, भ्रष्टाचार में नंबर वन है, अत्याचार में नंबर वन है, दुर्भाग्य है कि हमारा मध्य प्रदेश अब घोटाला प्रदेश और भ्रष्टाचार प्रदेश बन चुका है। यहां आज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की पहचान प्रचार भ्रष्टाचार और अत्याचार से है। ।
जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सज्जन वर्मा सहित कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता शामिल थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments