चार में से तीन राज्यों के विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार के राजनैतिक सेमीफाइनल मुकाबले में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। 3 दिसंबर (रविवार) को चार राज्यों के विधानसभा चुनावी नतीजे सामने आए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी तीन राज्यों में परचम फहराती दिखी। वहीं कांग्रेस पार्टी ने दो राज्यों में सत्ता गंवा दी है जबकि तेलंगाना जैसे राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। पार्टी के लिए यह खुशी की बात है या नहीं, यह कांग्रेस पार्टी तय करेगी क्योंकि 1 राज्य में जीत और तीन राज्यों में हार पर मंथन उन्हीं करना है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में पुनः सरकार बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस को उखाड़ फेंका है और राजस्थान में बीजेपी को फिर से सत्ता का स्वाद मिलने जा रहा है। आइए जानते हैं चार राज्यों में कैसा रहा राजनैतिक दलों का प्रदर्शन।
मध्य प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को बंपर जीत मिली है। 230 सीटों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी 163 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है कांग्रेस को 66 सीटें मिली। 2018 के मुकाबले बीजेपी को 59 सीटों का फायद हो रहा है क्योंकि तब बीजेपी ने 109 सीटें ही जीती थी। वहीं कांग्रेस पार्टी को 53 सीटों को नुकसान होने जा रहा है और एमपी में कांग्रेस 61 सीटों पर सिमटती दिख रही। 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं।
छत्तीसगढ़ में भी भगवा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावी नतीजे बता रहे हैं कि राज्य में भाजपा की वापसी होने जा रही है। 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 54 सीटें जीत रही है। 2018 में बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं और इस बार पार्टी को 39 सीटों का फायदा मिला है। कांग्रेस पार्टी 36 सीटों पर सिमटती दिख रही है। 2018 में कांग्रेस को 68 सीटें मिली थीं और इस बार पार्टी को 32 सीटों का नुकसान हो रहा है। यानि बीजेपी को 39 सीट का फायदा और कांग्रेस को 32 सीटों का नुकसान है।
राजस्थान में भी स्पष्ट बहुमत
राजस्थान विधानसभा के चुनावी परिणाम बता रहे हैं कि राज्य में बीजेपी को 114 सीटें मिल रही हैं। 2018 में बीजेपी को सिर्फ 73 सीटें मिली थीं और इस बार 41 सीटों का फायदा बीजेपी को मिल रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी राजस्थान में 70 सीटों पर सिमटती दिख रही है और 2018 के मुकाबले कांग्रेस को 30 सीटों का नुकसान हो रहा है। 2018 में कांग्रेस ने राज्य की 100 सीटों पर जीत हासिल की थी।
तेलंगाना में उलटफेर
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है और इस बार दो टर्म वाली केसीआर की पार्टी चुनाव हार रही है। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को 63 सीटें मिल रही हैं। 2018 में कांग्रेस यहां सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई थी और इस बार पार्टी को 44 सीटों का फायदा हो रहा है। जबकि सत्तारूढ़ बीआरएस 40 सीट पर सिमट रही है। बीआरएस को 2018 के मुकाबले 48 सीटों का नुकसान हो रहा