भोपाल /मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मंगलवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया। स्कूल शिक्षा विभाग में सोमवार को स्कूलों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था।
कक्षाओं का समय – डीडी मध्य प्रदेश पर
12वीं- 30 जून तक सुबह 8 से 9 तक।
10वीं के लिए सुबह 9:30 से 10:30 ।
1 जुलाई से 12वीं कक्षा के लिए – सुबह 8 से 9 तक,
10वीं के लिए सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक।
11वीं के लिए सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक।
9वीं के लिए दोपहर 12:30 से दोपहर 1:30 बजे तक प्रसारण।
छोटे बच्चों में भावनात्मक विकास और शैक्षणिक समझ विकसित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ‘आओ सीखें’ कार्यक्रम में आज से 15 जुलाई 2021 तक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विभिन्न छोटे ऑडियो और वीडियो भेजे जाएंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस के संचालक ने बताया कि इसके साथ ही ‘हमारा घर-हमारा विद्यालय’ के अंतर्गत बच्चों में विषय की प्रारंभिक समझ को विकसित करने की दृष्टि से ‘प्रयास’ अभ्यास पुस्तिका का वितरण भी 15 जुलाई से पहले किया जाएगा। अभ्यास पुस्तिका के मुद्रण और 15 जुलाई के पहले सामग्री बच्चों को उपलब्ध कराने के संबंध में सभी जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं।
धनराजू ने बताया कि 16 जुलाई से 15 अगस्त तक विद्यार्थियों के लिए ‘हमारा घर-हमारा विद्यालय-प्रयास’ अभ्यास पुस्तिका सामग्री जिलों को मेल पर प्रेषित की जा रही है। इस 48 पेज की सामग्री को जिले स्तर पर कक्षा 1 व 2 और कक्षा 3 से 5 के लिए बहुरंगी तथा कक्षा 6 से 8 के लिए ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट में मुद्रित कराकर बच्चों को उनके घर पर कार्य करने के लिए 15 जुलाई के पूर्व उपलब्ध करानी होगी।