मध्य भारतीय हिंदी साहित्य सभा के मंत्री उपेंद्र कस्तूरे के बड़े भ्राता श्री गोविंद कस्तूरे का आज सुबह निधन हो गया
वे कुछ समय से बीमार थे और इलाज हेतु बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती थे। आज प्रातः उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने अंतिम सांस ली
62 वर्षीय श्री गोविंद कस्तूरे दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत थे आपकी अंतिम यात्रा दोपहर कदम साहब के बाड़े से लक्ष्मी गंज मुक्ति धाम को रवाना हुई उनके अनेक शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त करते हुए अंतिम विदाई दी।