Homeप्रमुख खबरेंमशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन से शोक संवेदनाओं का तांता

मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन से शोक संवेदनाओं का तांता

अपनी खनकती आवाज से लाखों संगीत रसिकों के दिलों पर राज करने वाले गजल गायकी के बेताज बादशाह पंकज उधास का 26 फरवरी को  निधन हो गया . वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इस बात की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर दी

.चिट्ठी आई है, आई है…,ए गमे जिंदगी कुछ तो दे मशवरा..,चांदी जैसा रंग है तेरा..,आहिस्ता कीजिए बातें..,जिएं तो जिएं कैसे

 

जैसी दिल को छू लेने वाली अनेक गजलों को गाने वाले गजलकार के जाने से सामाजिक राजनीतिक छेत्रों से जुड़े व्यक्तियों ने गहन शोक व्यक्त किया है।

गायक और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन सदमे में हैं। उन्होंने पंकज उधास के निधन को संगीत जगत का बड़ा नुकसान बताया है। उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई नहीं हो सकती। वहीं, सोनू निगम ने भी पंकज उधास के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा है।

केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, “मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी के निधन का समाचार दु:खद है. उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. गजल की दुनिया का बड़ा नाम रहे पंकज जी ने अपने गानों से लोगों के दिलों पर राज किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को संबल दे. ॐ शांति”

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, “देश के मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी के निधन की खबर बेहद दुखद है. पंकज उधास जी का हम सबके बीच से जाना.. देश और संगीत की दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रख्यात गायक, ‘पद्म श्री’ पंकज उधास जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.”

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “आपके गीतों की मिठास, मखमली सुर और गायन का सम्मोहन सदैव हम सभी की स्मृतियों में जीवंत रहेगा. विनम्र श्रद्धांजलि!”

 

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, “आज संगीत की दुनिया में एक महान यात्रा का अंत हो गया है. भारतीय संगीत के अद्वितीय ग़ज़ल गायक पंकज उधास जी के असमय निधन दुखद है. उनकी ग़ज़लें हमारे दिलों में सदैव बसी रहेंगी और उनकी ग़ज़लों में बसा हुआ दर्द और भावनाएँ हमें हमेशा याद रहेंगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.”

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments