खाद्यान्नों और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी सरकार कीमतों को नियंत्रित न कर पाने को लेकर आलोचना भी झेल रही है। इसी बीच बीजेपी नेताओं और समर्थकों के कई ऐसे बयान सामने आए हैं जिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा पेट्रोल डीजल का पैसा फ्री वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल हो रहा है वहीं अब बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान ने कुछ ऐसा ही कहा है।
शनिवार को गजेंद्र चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि महंगे पेट्रोल का पैसा नरेंद्र मोदी अपने घर में नहीं रख रहे बल्कि देश के विकास में लगा रहे हैं।
गजेंद्र चौहान के इस ट्वीट पर यूजर्स कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। दीपक नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘तो टोल टैक्स भी मोदी भरेंगे क्या? वर्तमान में सभी राष्ट्रीय / राज्यीय राजमार्ग का निर्माण निजी कंपनियां स्वयं के खर्च पर कर रही हैं और ब्याज सहित लागत जनता से टोल टैक्स के रूप में वसूल रही है… इसमें किसी भी सरकार का कोई लेना देना नहीं है।’
सूरज कुकड़े नाम के एक यूजर ने गजेंद्र चौहान से सवाल किया, ‘सर, फिर पेट्रोल के दाम ही क्यों बढ़ा रहे हो? हम सबका किडनी भी बेच डालो और बनाओ हाईवे।’ श्वेतांक नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘टैक्स कम पड़ रहा है क्या जो पेट्रोल, डीजल, गैस की महंगाई बढ़ाकर रोड बनाएंगे?’
विकास चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘500 रुपए लीटर कर दो डीजल, पेट्रोल, सरसों तेल। जब इंसान ही भूख से मर जाए तो देश का क्या करेंगे?’ प्रमोद यादव नाम के एक यूजर ने गजेंद्र चौहान से सवाल पूछा, ‘जनता के पैसे क्यों? सांसद और मंत्रियों के पैसे क्यों नहीं?’
शिव कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘शासन ऐसा होना चाहिए कि सेना की जरूरत ही न पड़े। पर झूठे राष्ट्रवाद और धर्म के सहारे देशवासियों को कितनी देर तक गुमराह करेंगे?’ रामू कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘महंगे पेट्रोल के पैसे अडानी अंबानी के जेब में रख रहे हैं। रही बात सेना की तो चुनाव नजदीक आएगा तो पुलवामा हमला हो जाएगा, नक्सली हमला हो जाएगा।’
साभार