Homeखेलमहान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन पीएम मोदी ने जताया दुख

महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन पीएम मोदी ने जताया दुख

पूर्व भारतीय कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. भारतीय दिग्गज स्पिनर के निधन से क्रिकेट जगत पूरी तरह शोक में चला गया है. बिशन बेदी ने भारत के लिए 1966 से 1979 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. भारतीय दिग्गज के निधन पर कई क्रिकेट दिग्गजों से लेकर प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजली अर्पित की है.

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता का सिलसिला जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पांचों मैच जीत लिये हैं. इस सफलता ने टीम इंडिया और इसके फैंस में खुशी का माहौल है लेकिन इस खुशी के माहौल में अचानक मातम छा गया है. वर्ल्ड कप के बीचों-बीच ऐसी खबर आई है, जिसने पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को झटका दिया है. सोमवार 23 अक्टूबर को महान भारतीय स्पिनर और पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया. बेदी 77 साल के थे. उनके निधन पर भारतीय क्रिकेट टीम और पूर्व क्रिकेटर भी सदमे में हैं और सबने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

1966 से 1979 तक भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 266 विकेट हासिल किये थे. लंबे वक्त तक वो भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने इरापल्ली प्रसन्ना, श्रीनिवास वेंकटराघवन और भगवद चंद्रशेखर के साथ मिलकर घातक स्पिन चौकड़ी बनाई. क्रिकेट से संन्यास के बाद बेदी ने न सिर्फ भारत, बल्कि दूसरे देशों के भी कई स्पिनरों को संवारने में मदद की और अपने टिप्स शेयर किये.

पीएम मोदी ने जताया दुख

जाहिर तौर पर बेदी का निधन भारतीय क्रिकेट और इसके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले बिशन सिंह बेदी के निधन पर हर तरफ से शोक संदेश और संवेदनाएं व्यक्त की जा रही है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के निधन पर शोक जताया और परिवार और फैंस के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बेदी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि बेदी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई यादगार जीत दिलाईं और आने वाली पीढ़ी भी उनके योगदान से प्रेरित होती रहेगी.

कुंबले-अश्विन ने भी किया बेदी को याद

महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भी बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक जताया और कहा कि बेदी ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया और क्रिकेट को लेकर अपनी राय हमेशा उनके साथ बांटी.

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी बेदी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. अश्विन ने बेदी के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि वो सिर्फ एक महान क्रिकेटर ही नहीं थे, बल्कि शानदार इंसान भी थे और आगे बढ़कर युवा क्रिकेटरों की मदद करते थे.

बेदी के चेले रहे बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने भी अपने करियर को संवारने में उनके योगदान को याद किया. वहीं युजवेंद्र चहल, मयंक अग्रवाल समेत अन्य क्रिकेटरों ने भी बेदी के दुनिया से विदा होने को बड़ा झटका बताया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments