चेन्नै /स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को खुद इसमें योगदान दिया। अपने महाबलीपुरम दौरे के दौरान मोदी ने वहां के एक बीच की साफ-सफाई की। पीएम ने खुद इसका विडियो ट्वीट किया और जानकारी दी। विडियो में मोदी बीच पर फैला कचरा उठाकर एकत्र करते दिख रहे हैं।विडियो के साथ मोदी ने लिखा, ‘आज सुबह ममल्लापुरम के बीच पर साफ-सफाई की। यह काम करीब आधे घंटे किया। अपनी तरफ से एकत्र किए कचरे को मैंने जयराज को दिया, जो होटल स्टाफ का हिस्सा हैं।’ मोदी ने आगे लिखा, ‘चलिए यह पक्का करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे। यह पक्का करते हैं कि हम फिट और हेल्थी रहेंगे।
महाबलीपुरम दौरे के दौरान मोदी ने बीच की साफ-सफाई कर फिर दिया स्वच्छता का संदेश
RELATED ARTICLES