राम जी से प्रेरणा लेकर सामाजिक बुराइयों का दशहरे पर नष्ट करें- महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज
ग्वालियर / चेतना मंच के तत्वाधान में आयोजित किए जाने वाले १९वें विशाल दशहरा समारोह का भूमि पूजन कार्यक्रम आज महामंडलेश्वर श्री रामदास जी महाराज ददरौआ सरकार जी के मुख्य अतिथि में शताब्दीपुरम स्थित नवीन दशहरा मैदान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मुन्नालाल गोयल ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी, चेतना मंच के संरक्षक डॉक्टर हरिमोहन पुरोहित ,बृजेश यादव एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे।
चेतना मंच के अध्यक्ष दीपक तोमर एवं सचिव बृजकिशोर दीक्षित द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 वे दशहरा समारोह का भूमि पूजन कार्यक्रम आज नवदुर्गा के प्रथम दिवस के शुभ मुहूर्त पर ददरौआ महाराज की असीम कृपा से क्षेत्रीय नागरिकों के विशेष उपस्थिति के मध्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूजन करने को उपरांत महामंडलेश्वर श्री रामदास महाराज ने समिति के सदस्यों को और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम जी के आशीर्वाद से रामचरितमानस की चौपाइयों से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि सामाजिक बुराइयों का नाश करने की प्रतिज्ञा दशहरा के अवसर पर लें I जिस प्रकार राम जी ने दशहरा के अवसर पर बुराइयों का नाश किया था, हम सभी को यह प्रेरणा लेनी चाहिए और यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम भी समाज में फैली हुई बुराइयों का नाश करेंगे। हम उनको खत्म करेंगे। इस अवसर पर मुन्नालाल गोयल ने चेतना मंच को बधाई देते हुए कहा कि नगर के सबसे बड़े दशहरा कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए चेतना मंच को हार्दिक बधाइयां Iआने वाले समय में यह कार्यक्रम प्रदेश में भी जाना पहचाना जाएगा ऐसा मेरा विश्वास है। इस अवसर पर चेतना मंच की ओर से अध्यक्ष दीपक तोमर ,संरक्षक, बृजेश यादव, डॉक्टर हरिमोहन पुरोहित ब्रजकिशोर, दीक्षित सुरेश वर्मा, जे पी पांडेय, अशोक मिश्रा,सागर नाती ,उपकार गुप्ता ,सुरेंद्र कुशवाह आर के गुप्ता , के सी शर्मा ,अनिल शर्मा ,जबर सिंह ,पुखराज मीणा ,विकास अग्रवाल ,घनश्याम रावत , राम राजेश दीक्षित तथा अनेक गणनैती की उपस्थित थेी कार्यक्रम का सञ्चालन ब्रिज किशोर दीक्षित ने किया , स्वागत भाषण दीपक तोमर ने दिया तथा आभार प्रदर्शन बृजेश यादव ने दिया