महाराष्ट्र में अगली सरकार को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है. शिवसेना राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने में नाकाम रही. उसके बाद राज्यपाल ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी को सरकार गठन के लिए न्योता दिया है.
महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल पर बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने ने अभी-अभी कहा है कि हमारी भूमिका वेट एंड वॉच की है.राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा है कि शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार बनाने की इच्छा प्रकट की लेकिन वे जरूरी समर्थन पत्र जमा नहीं कर सके. बयान में कहा गया है कि शिवसेना ने समर्थन पत्र जमा करने के लिए तीन दिन का समय और मांगा था, लेकिन राज्यपाल ने इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया.