महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार बनी रहेगी या गिर जाएगी? इसका फैसला कल हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज फ्लोर टेस्ट को लेकर अपना आदेश सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में कल फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर ही फ्लोर टेस्ट कराएंगे. शाम पांच बजे तक विधायकों का शपथग्रह हो जाना चाहिए. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा है कि गुप्त मतदान न हो और विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण हो.