Homeदेशमहाराष्ट्र में फिर एक साधु की बेरहमी से हत्या के बाद माहौल...

महाराष्ट्र में फिर एक साधु की बेरहमी से हत्या के बाद माहौल गर्माया

नांदेड़ /महाराष्ट्र में साधुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. पालघर में दो साधुओं की हत्या का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब नांदेड़ में एक साधु की हत्या से इलाके में खौफ का माहौल है. अब महाराष्ट्र के नादेंड़ के उमरी तालुका के नागठाना में बाल ब्रह्मचारी साधु शिवाचार्य की हत्या का मामला सामने आया है. शिवाचार्य के पास ही भगवान शिंदे नाम के शख्स की भी लाश मिली. इन दोनों की लाश बाथरूम के पास मिली है. हत्या गला रेत कर की गई. पुलिस ने हत्या के मामले में साईनाथ शिंगाडे नाम के शख्स को तेलंगाना से पकड़ा है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी साधु के शव को उसी की गाड़ी की डिग्गी में डालकर भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन कार मठ के गेट में फंस गई इसलिए वह दूसरी एक बाइक चुराकर भाग गया. लैपटॉप और 65 हजार गाड़ी में  ही छोड़ के भाग गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि बीते महीने महाराष्ट्र के पालघर के गडचिंचले गांव में भीड़ ने दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जानकारी के मुताबिक दोनों साधु लॉकडाउन के दौरान गुजरात में अपने गुरु की अंतिम यात्रा में शामिल होने जा रहे थे. इस मामले में 101 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. आगे की जांच जारी है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments