महाशिवरात्रि पर यातायात व कानून व्यवस्था बेहतर रहे
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्वालियर / शहरी में महाशिवरात्रि त्यौहार के अवसर पर यातायात व्यवस्था पुख्ता रहे। साथ ही शहर के सभी शिवालयों पर बैरीकेटिंग भी कराएं, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन व पूजा-अर्चना करने में कठिनाई न हो और आम जन को सड़क आवागमन में कोई असुविधा न हो। इसी तरह शहर के अन्य कस्बों में भी व्यवस्था की जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मंदिरों और शिवालयों के आसपास साफ-सफाई की अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिये भी कहा है।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शिवरात्रि के पावन अवसर पर निकलने वाली शिव बारात व धार्मिक चल-समारोहों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी व पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे पहले से ही अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों व मंदिरों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। साथ ही शिव बारात व धार्मिक चल-समारोहों के मार्गों का जायजा लेकर बेहतर से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाएं। उन्होंने कहा है कि जर्जर भवन, बिजली के ट्रांसफार्मर इत्यादि के नजदीक धार्मिक कार्यक्रम न हों। इसके लिये लोगों को पहले से ही जागरुक करें।
धूमेश्वर महादेव मंदिर सहित जिले के ऐसे शिव मंदिर जो नदी के किनारे स्थित हैं वहाँ पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे पूजा स्थलों पर पुख्ता बैरीकेटिंग कराई जाए।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित ध्वनि सीमा में हो
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षायें भी होंगीं। इसलिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित समय सीमा के भीतर हो। इसके लिये धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजकों को पहले से ही बता दें।