Homeदेशमाओवादियों से संबंध रखने के आरोप में प्रोफ़ेसर और सामाजिक कार्यकर्ता...

माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में प्रोफ़ेसर और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबड़े गिरफ़्तार

ठाणे पुलिस ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में लेखक, गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में प्रोफ़ेसर और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबड़े को गिरफ़्तार किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक पुलिस ने आनंद तेलतुंबड़े को प्रतिबंधित माओवादियों से संबंध रखने के शक के आधार पर शनिवार की सुबह 4 बजे मुंबई से गिरफ़्तार किया है.

एसीपी शिवाजी पवार ने तेलतुंबड़े की गिरफ़्तारी की पुष्टि की और बताया कि उन्हें शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा जहां पुणे पुलिस मामले की आगे की जांच के लिए उनके हिरासत की मांग करेगी.

अख़बार के मुताबिक शुक्रवार को पुणे सेश कोर्ट ने तेलतुंबड़े की अग्रिम ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया था. इस दौरान विशेष न्यायाधीश केडी वदाने ने कहा था कि उनके ख़िलाफ़ जांच अधिकारी ने पर्याप्त सबूत पेश किए हैं.

मामले की जांच कर रही पुणे पुलिस ने अगस्त 2018 में देश के अलग-अलग हिस्सों से पांच लोगों को गिरफ़्तार किया था. दरअसल, भीमा कोरेगांव में एक विजय स्तंभ (युद्ध समारक) के नज़दीक इकट्ठा होकर देशभर के दलित समुदाय तीसरे एंगलों-मराठा युद्ध में जीतने वाली महार रेजिमेंट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments