राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक व माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव व ASI के पूर्व डायरेक्टर दीपक शर्मा का आज निधन हो गया । वे एक पखवाड़े से कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती थे। अभी पिछले ही सप्ताह उनके पिता व ग्वालियर के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री बैजनाथ शर्मा का भी निधन हो गया था। अभी शर्मा परिवार इस शोक से उबर भी नहीं पाया था की आज परिवार के एक और सदस्य की असामयिक मौत के कारण दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।दीपक शर्मा बाल्यकाल से ही संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक थे । पॉलीटेक्निक महाविद्यालय व माखनलाल पत्रिकारिता विश्विद्यालय से जुड़े रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रांत प्रचार प्रमुख के अतिरिक्त अखिल भारती विद्यार्थी परिषद , प्रज्ञा प्रवाह सहित कई अन्य संगठनों में भी दायित्ववान पदों पर रहे । एक पखवाड़े पूर्व उन्हें कोरोना संक्रमण के कारण कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था यहां आज उनक निधन हो गया।
माखनलाल पत्रिकारिता विश्विद्यालय के पूर्व कुलसचिव दीपक शर्मा का कोरोना से निधन
RELATED ARTICLES