कहा सिंधु सोशल वेलफेयर सोसाइटी समाज के उत्थान में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी
ग्वालियर/”समाज का सामाजिक पर्यावरण शुद्ध हो, हर जरूरतमंद पर मदद पहुंच सके, भाषा और संस्कृति का संरक्षण हो, समाज में बंधुत्व का वातावरण स्थापित हो सके इसके लिए सिंधु सोशल वेलफेयर सोसाइटी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ निरंतर काम करती रहेगी। समिति की ऊर्जावान और सक्रिय सदस्यों की टोली निश्चित ही संस्था को समाज की अग्रणी संस्था के रूप में स्थापित करेगी।” यह विचार संस्था की साधारण सभा की बैठक में नवनिर्वाचित संस्थापक अध्यक्ष कमल माखीजानी ने व्यक्त किये। इस अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य चुनाव अधिकारी श्री ओम प्रकाश कुकरेजा एवं डॉ. रमेश पंजवानी की देखरेख में चुने गए। जिसमें कमल माखीजानी संस्थापक, अध्यक्ष दिलीप पंजवानी संयुक्त अध्यक्ष, डॉ. हरीश खुशीरामानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप गेही उपाध्यक्ष, महेश गुलवानी सचिव, संगीत पारप्यानी सह सचिव, मनीष परसरामानी कोषाध्यक्ष एवं गोपाल छाबड़ा अंकेक्षक नियुक्त किए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुभाष खुशीरामानी, डॉ. दीपक माखीजानी, दीपक पमनानी, शैलेश माखीजानी, पृथ्वी पंजवानी, राजेश जयसिंघानी, डॉ. हर्ष सुखवानी, श्याम रोहिरा, कमल पुरस्वानी, गिरधारीलाल वाधवानी, किशोर राजपाल, कैलाश चावला, जयराम ठक्कर, रमेश जयसिंघानी एवं संजय भवानी चुने गए।