ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन की पूर्व मंत्री श्रीमती मायासिंह के पुत्र अनिरूद्ध सिंह जो कि दुबई में रहते हैं वहां से उन्होने प्रधानमंत्री सहायता कोष कोरोना महामारी से निपटने हेतु पांच लाख रूपये दान स्वरूप दिए।माया सिंह ने सम्भागीय मीडिया सेंटर जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया की इसके साथ ही म.प्र में रहने वाले गरीब परिवारो के लिये पांच लाख रूपये श्रीमती मायासिंह एवं उनके दूसरे पुत्र पीताम्बर प्रताप सिंह ने खाद्यान्न सामग्री वितरण करने के लिये दिये ।खाद्यान्न सामग्री ग्वालियर नगर के निर्धन परिवारो को भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा के निर्देशन में श्रीमती मायासिंह एवं उनके पुत्र पीताम्बर प्रताप सिंह तथा भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा वितरित की जायेगी।