Homeप्रमुख खबरेंमीडिया पर कमजोर होती पकड़ को दुरुस्त करने भाजपा ने डॉ हितेश...

मीडिया पर कमजोर होती पकड़ को दुरुस्त करने भाजपा ने डॉ हितेश वाजपेयी को सौंपी मीडिया समन्वयक की कमान

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने कमजोर नजर आ रहे मीडिया पक्ष को मजबूत करने के उद्देश्य से डॉ हितेश वाजपेयी को मीडिया समन्यवक की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही श्री वाजपेयी को भोपाल की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट में भी मीडिया का सर्वेसर्वा बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक डेढ़ वर्षों के दौरान मध्यप्रदेश भाजपा की पकड़ मीडिया पर कमजोर पड़ी है। पार्टी को इसका प्रत्यक्ष नुकसान विधानसभा चुनाव में भी उठाना पड़ा था। लोकसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी के नीतिनिर्धारकों द्वारा यह महसूस किया जा रहा था कि मीडिया की नाराजी से कई प्रकार की समस्या खड़ी हो रही हैं। इस नाराजी के पीछे का मूल कारण भाजपा मीडिया की कमान संभालने वाले कुछ लोग जो खुद पत्रकारिता बेकग्राउंड से आते हैं का पत्रकार बिरादरी से खराब व अक्खड़ कार्यव्यहार होना है। साथ ही इनकी हाईप्रोफाइल जीवनशैली तथा पत्रकारों से दूरी बनाने के स्वभाव के कारण भी मीडिया पर्सन में नाराजी लगातार बढ़ रही थी।

इसे भांपते हुए भाजपा ने अब विभिन्न विषयों पर गहरी पकड़ रखने वाले मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डॉ हितेश वाजपेयी को मीडिया समन्वयक की कमान सौंपी है गौरतलब है कि श्री वाजपेयी पूर्व में भी भाजपा प्रदेश मीडिया की कमान सम्भाल चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments