मुख्यमंत्री की पत्रकार हित में बड़ी घोषणा स्वास्थ्य बीमा की बढ़ाई गई प्रीमियम राशि वापस
ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ ने व्यक्त किया आभार
सबसे पहले की थी पहल ,भाजपा मीडिया पीआरबी
भोपाल /ग्वालियर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार भाजपा सरकार उठाएगी। इस घोषणा के बाद पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की लगभग दो गुना तक बढ़ाई गई प्रमियम राशि पिछले वर्ष के समान रहने से प्रदेश भर के पत्रकारों को बड़ी राहत मिली है। उधर इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से सबसे पहले पहल करने वाले मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री के प्रति हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पत्रकारों को यह सौगात देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पत्रकार साथियों की समस्याओं का सकारात्मक निराकरण हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है।
विभिन्न पत्रकार संगठनों एवं पत्रकार साथियों द्वारा ‘पत्रकार बीमा योजना’ की प्रीमियम राशि में बीमा कंपनी द्वारा की गई वृद्धि को कम करने की मांग की गई थी। जिसे हमने पत्रकार हित में स्वीकार किया और यह कल्याणकारी निर्णय लिया है।
पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की तिथि भी बढ़ाई
उधर इस विषय में पत्रकारों और मुख्यमंत्री के बीच तत्परता के साथ मध्यस्थता करने वाले भाजपा मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल ने उक्ताश्य की जानकारी देते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेकर ‘पत्रकार बीमा योजना’ में बीमा कंपनी द्वारा की गई प्रीमियम वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी। अब पत्रकार साथियों को यह वत्तीय भार नहीं उठाना पड़ेगा। पत्रकारों को गत वर्ष की तरह ही प्रीमियम देना पड़ेगा।
श्री अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि ‘पत्रकार बीमा योजना’ फॉर्म भरने के लिए जो तिथि 20 सितंबर 2024 निर्धारित थी उसे बढ़ाकर 25 सितंबर 2024 करने का निर्णय भी लिया है।
मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब ने व्यक्त किया आभार
पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की बढ़ाई गई प्रीमियम राशि वापस लिए जाने पर मध्यप्रदेश पत्रकार संघ,ग्वालियर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
इस पत्रकार हितैषी निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का हृदय से आभार है। इस निर्णय से पत्रकारों ने राहत की सांस ली है।
मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब ने सबसे पहले की थी पहल
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2024-25 के लिए प्रीमियम राशि में की गई वृद्धि को शीघ्र ही वापस लिए जाने की मांग पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब ने उठाई थी
एक सप्ताह पूर्व ही मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर , ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा ,संभागीय अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा ,जिला अध्यक्ष दीपक तोमर, सोशल मीडिया अध्यक्ष प्रवीण दुबे के नेतृत्व में प्रदेशभर के पत्रकारों से जुड़ी उपरोक्त समस्या को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल से विस्तृत चर्चा की थी,प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन श्री अग्रवाल को प्रेषित करते हुए मुख्यमंत्री सेआग्रह किया था कि प्रदेशभर के पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की बढ़ाई गई राशि से बेहद परेशान हैं,अतःपत्रकार हित में इसे वापस लिया जाए।
श्री आशीष अग्रवाल ने तुरंत ही उपरोक्त ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया ,इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ज्ञापन में बताई समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही इस बारे में पत्रकारों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए जाने की बात कही थी।
मुख्यमंत्री से हुई चर्चा की जानकारी श्री आशीष अग्रवाल ने मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब को विधिवत प्रदान करते बताया था कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का समाधान 20अक्टूबर से पहले कर दिया जाएगा और आज मुख्यमंत्री ने अपना आश्वासन पूरा कर दिया है। पत्रकार इसके प्रति मुख्यमंत्री डॉ यादव और इस मामले में सकारात्मक पहल करने वाले भाजपा मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब पिछले छह माह में पत्रकारों की विभिन्न परेशानियों से विभिन्न स्तर पर शासन को अवगत कराता रहा है इनमें अधिमान्यता,पत्रकार कॉलोनी लीजरेंट , श्रद्धानिधि और स्वास्थ्य बीमा से जुड़े तमाम विषय शामिल हैं।