Homeप्रमुख खबरेंमुख्यमंत्री की सभाओं ने सागर, भिण्ड व ग्वालियर के चुनावी माहौल को...

मुख्यमंत्री की सभाओं ने सागर, भिण्ड व ग्वालियर के चुनावी माहौल को किया सरगर्म

आमसभाओं में मुख्यमंत्री ने कहा
*- झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी*
*- कांग्रेस 1950 से जब तक सरकार में रही, तब तक लगातार संविधान में संशोधन किए*
*- 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं*
*- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सूर्य की तरह देशवासियों के लिए तप रहे हैं*
*- भाजपा की सरकार ने बीमारू मध्यप्रदेश को उन्नतशील राज्य बनाया*
*- अब चंबल के बीहड़ों में डाकू नहीं रहते, अब तो यहां फसल लहलहा रही है*

सागर/ भिंड /ग्वालियर/  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े के समर्थन में बीना व मालथौन, भिण्ड लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय के समर्थन में लहार, ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में डबरा विधानसभा के मेहगांव और भितरवार विधानसभा के चीनोर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी झूठ की दुकान है। वे जब भी बोलते हैं तो झूठ ही बोलते हैं। आजादी के बाद कांग्रेस ने 70 साल तक देश की भलाई में हमेशा अड़ंगे लगाए। गरीबी दूर नहीं कर सके। अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सूर्य की तरह देशवासियों के लिए तप रहे हैं। भाजपा की सरकार ने बीमारू मध्यप्रदेश को उन्नतिशील, प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है।

कांग्रेस के शासनकाल में हुए सबसे ज्यादा संविधान में संशोधन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेता कह रहे हैं कि भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी, लेकिन यह सबको पता है कि आजादी के बाद 1950 से लेकर जब तक कांग्रेस की सरकार रही। इन्होंने कई बार संविधान में संशोधन किए। कांग्रेस की सरकार में 1950 से लेकर लगभग 17 बार तो जवाहरलाल नेहरू ने संविधान में संशोधन किया। इसके बाद स्व. लालबहादुर शास्त्री  ने 3 बार, स्व. इंदिरा गांधी ने 29 बार, स्व. राजीव गांधी ने भी 10 बार संविधान में संशोधन किया था। इसके बाद सोनिया गांधीजी ने भी पीछे से सरकार चलाई। वे भी कई बार संविधान में संशोधन लेकर आई। नरसिम्हा राव जी की सरकार में भी संविधान में संशोधन किए गए। कांग्रेस के शासनकाल में लगभग 100 बार संविधान में संशोधन किया गया और अब वे दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। अब कह रहे हैं कि भाजपा संविधान बदल देगी। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार 10 वर्षों से सत्ता में है। क्या ये कांग्रेस को नजर नहीं आ रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आजादी के बाद से 70 सालों तक देश के हर अच्छे काम में अड़ंगे लगाए। 70 वर्षों तक भगवान श्रीराम खुले आसमान के नीचे बैठे रहे, लेकिन कांग्रेस उन्हें गर्भगृह में नहीं बैठा सकी।
झूठ बोलकर बनाई थी सरकार, लेकिन नहीं चली
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी। राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन के अंदर अगर किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। इन्होंने 13 महीने तक सरकार चलाई और एक मंत्री तक नहीं बदल पाए। इनका झूठ ज्यादा दिन तक नहीं चला और उनकी सरकार गिर गई।
मध्यप्रदेश में बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में चलने वाली कोई भी योजना बंद नहीं होगी। लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाएं यथावत चलती रहेंगी। कांग्रेस वाले रोज कह रहे हैं कि इस महीने नहीं मिलेंगे, तुम कहते रहो हम देते रहेंगे। 5 तारीख को लाडली बहनों की राशि उनके खातों में पहुंचाई जाएगी।
कांग्रेस को पसंद नहीं कर रही है जनता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब कांग्रेस को सिर्फ जनता ही नहीं, बल्कि उनके नेता भी पसंद नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता भाजपा की रीति, नीति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व से प्रभावित होकर लगातार भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। कांग्रेस के पास न नेता है, न नीति है और न ही नीयत है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य भगवान से आशीर्वाद लेते हैं। जैसे सूर्य के बिना सौरमंडल अधूरा है, वैसे ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बिना हमारा देश भी अधूरा है। सूर्य की तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी भारत वर्ष के लिए तप रहे हैं।

चंबल की धरती तो वीरों की धरती है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के जवान और किसानों को सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है। जय जवान-जय किसान का नारा तो लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था, लेकिन इसको साकार करने का काम प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया है। उन्होंने देश के जवानों और किसानों को उनका सच्चा सम्मान दिलाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ये चंबल और भिंड की धरती तो वीरों की धरती है। भिंड के जवान या तो अपने खेतों में रहते हैं या सीमा रेखा पर जाकर देश की सेवा करते हैं। कभी डाकुओं के लिए प्रसिद्ध चंबल के बीहड़ों को देखकर आनंद आ जाता है। इन बीहड़ों से भाजपा की सरकार ने डाकुओं का सफाया कराया और अब यहां पर फसलें लहलहा रही हैं। इन फसलों को देखकर मन गदगद हो जाता है।

मोहन  की मुरली जहां बज जाती है, वहां कांग्रेस का चौपट होना तय है :  पवैया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के सह प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया ने ग्वालियर लोकसभा के चिनोर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धमक इस समय उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा है। दो दिन पहले अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पर्चा दाखिल करके जब से लौटे हैं, तब से सोनिया गांधी के बेटा और बेटी में झगड़ा हो रहा है। अमेठी में फार्म जमा करने तीन मई लास्ट डेट है। एक दिन बीच में बचा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी की मुरली जहां बज जाती है, वहां कांग्रेस का चौपट होना तय है।
कांग्रेस के पूर्व सांसद श्रीरामसेवक सिंह गुर्जर के लड़के उदयवीर सिंह गुर्जर ने ली भाजपा की सदस्यता

ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की चीनोर में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद श्रीरामसेवक सिंह गुर्जर के पुत्र श्री उदयवीर सिंह गुर्जर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ में भाजपा की सदस्यता ली। श्री उदयवीर सिंह गुर्जर ग्वालियर कांग्रेस कमेटी में महासचिव, चुनाव अभियान समिति के सदस्य, पूर्व सह प्रभारी सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

ग्वालियर के मेहगांव में आयोजिन जनसभा में श्री राधेदूत खो महाराज, श्री वीरेंद्र जैन, श्री राजू खटिक, श्री हिमांशु परसेड़िया, श्री धर्मेंद्र गुर्जर, श्री प्रवेश मेहताब सिंह गुर्जर, श्री मेहताब सिंह, श्री प्रभाकर शर्मा, श्री दीपक पटसरिया, श्री कप्तान सिंह, श्री मुकेश परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ग्वालियर के चीनोर में आयोजित जनसभा में सांसद श्री विवेकनारायण शेजवलकर, श्री कौशल शर्मा, श्री मोहन सिंह राठौर, श्री जवाहर सिंह रावत, श्री विवेक शर्मा, श्री सीताराम बाथम, श्री केशव बघेल, श्री दिलीप रावत, श्री आलोक शर्मा, श्री जितेंद्र रावत, श्री अनूप कुशवाह, श्री विवेक मिश्रा, श्री लक्ष्मीनारायण जाटव, श्री सूर्यभान सिंह पवैया, डॉ. सुकर्ण मिश्रा, श्रीमती रानीदेवी कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments