Homeमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री चौहान आज ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आयेंगे

मुख्यमंत्री चौहान आज ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आयेंगे

श्योपुर जिले के कराहल एवं कूनो-पालपुर पहुँचकर लेंगे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

ग्वालियर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितम्बर को ट्रांजिट विजिट (अल्प प्रवास) पर ग्वालियर आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दिन प्रात: 11.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर विमानतल से प्रात: 11.45 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा कराहल जिला श्योपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। ग्वालियर से उनके साथ केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी कराहल जायेंगे।
श्योपुर जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान कूनो-पालपुर अभ्यारण्य भी पहुँचेंगे और कराहल व कूनो-पालपुर में 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान अपरान्ह 3.25 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे और वहाँ से थोड़ी देर बाद विमान द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments