Homeमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री चौहान करेंगे 1000 करोड़ की लागत के 73 कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री चौहान करेंगे 1000 करोड़ की लागत के 73 कार्यों का लोकार्पण

राज्य स्तरीय कार्यक्रम 22 सितंबर को

भोपाल/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जन-कल्याण और सुराज अभियान में 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे मिंटो हॉल में एक हजार करोड़ से अधिक की लागत के 73 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही 402 शहरों को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर 299.04 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से वितरित करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन, यू-ट्यूब, फेसबुक लाइव और वेबकास्ट के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम का वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में 13, इंदौर में 15, सागर में 2, जबलपुर में 17, उज्जैन में 19, रीवा में एक, ग्वालियर-चंबल में 6 और मध्यप्रदेश निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के 6 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
भोपाल संभाग में 242 करोड़ 61 लाख 46 हजार के 13 कार्यों का लोकार्पण होगा। इनमें महालक्ष्मी 551, आवासीय परिसर निर्माण, MR-2 माता मंदिर से न्यू मार्केट मार्ग निर्माण, पेयजल योजना शमशाबाद, ट्रेक्टीकल परियोजना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्लेस मेकिंग कार्य, नगर के विभिन्न वार्डो में सीसीरोड़ एवं नाली निर्माण तथा मसानिया तलाई में सीसी निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य, वार्ड 29 नेहरू नगर पुलिस लाईन उद्यान का विकास, नेहरू नगर में AVM स्कूल के पास उद्यान का विकास, ट्रासंपोर्ट नगर में व्यवसायिक परिसर में निर्माण, यादगारे शाहजहानी एक्सटेंशन उद्यान का विकास, जोन 18 इण्डस कॉलोनी में 7 उद्यानों का विकास और वार्ड क्र. 14 बस स्टेण्ड पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण सिलवानी शामिल हैं।
जबलपुर संभाग में 49 करोड़ 57 लाख 50 हजार रूपये की लागत के 11 कार्यों का लोकार्पण होगा। इनमें गांधी लाईब्रेरी, आधार तल पार्क विकास, चन्द्रशेखर आजाद पार्क विकास, शिव नगर पार्क विकास, दमुआ के वार्ड क्र.-13 में नगरपालिका भवन निर्माण कार्य, आदर्श नगर पार्क विकास, रोड सेफ्टी इक्यूपमेंट, योजना क्रमांक-5 विजय नगर अंतर्गत 27 नग विला ड्यूपलेक्स का निर्माण एवं परिसर का बाह्य विकास कार्य, योजना क्रमांक-11 द्वि.च., शताब्दीपुरम के अंतर्गत मध्यम वर्ग के हितग्राहियों हेतु 48 नग एमआईजी भवनों का निर्माण एवं परिसर का बाह्य विकास कार्य, योजना क्रमांक-2ब, बाजनामठ के अंतर्गत 21 नग ड्यूपलेक्स भवनों का निर्माण एवं परिसर का बाह्य विकास कार्य, योजना क्रमाक-14 आईएसबीटी के समीप शॉपिंग कॉम्पलेक्स (39 दुकानें, 21 ऑफिस, 25 होटल/रेस्टोरेंट रूम) का निर्माण कार्य एवं परिसर का बाह्य विकास कार्य शामिल हैं।
उज्जैन संभाग में 313 करोड़ 39 लाख 45 हजार रूपये की लागत से निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। इनमें अमृत योजना अतंर्गत सीवरेज परियोजना, सीवरेज परियोजना, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम, नूतन स्कूल परिसर का निर्माण, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शॉपिंग कॉम्पलेक्स (45 दुकानें), गणेश कॉलोनी स्कूल का निर्माण, वार्ड क्र.-40 शंकरपुर में आरसीसी उच्च स्तरीय टंकी निर्माण, वार्ड क्र.-4 में कालीपुरा में आरसीसी उच्च स्तरीय टंकी निर्माण, वार्ड क्र.-50 ऋषि नगर में आरसीरी टंकी निर्माण, बड़नगर में चमला नदी पर बैराज निर्माण, श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं प्रांगण में स्थित अन्य मंदिरों पर विद्युत सज्जा, नूतन स्कूल गणेश कॉलोनी में रूफटॉप सोलर एनर्जी उत्पादन, उन्हेल में नवीन बस-स्टैण्ड निर्माण, उज्जैन के वार्ड क्र.-13 में सम्वेल निर्माण, देवास में मास्टर प्लान में प्रस्तावित एमआर-12 एवं एमआर-13 का निर्माण, देवास में दीनदयाल उपाध्याय नगर में विकास कार्य, न्यू देवास सेक्टर एफ में विकास कार्य, रतलाम में कर्मशाला परिसर निर्माण और निमावर में रैन बसेरा का लोकार्पण शामिल है।
रीवा संभाग के विरसिंहपुर में 2 करोड़ 25 लाख की लागत के पीसीसी रोड़, नाली एवं विद्युतीकरण के कार्य का लोकार्पण होगा।
ग्वालियर संभाग में 260 करोड़ 16 लाख के कार्यों का लोकार्पण होगा। इनमें विभिन्न वार्डों में टंकी एवं पाईप लाइन नेटवर्क, फोर्ट एरिया में फसाड लाइटिंग, शताब्दीपुरम में 8 एमएलडी एसटीपी एवं सीवर लाईन नेटवर्क, ललियापुरा में 4 एमएलडी एसटीपी एवं सीवर लाईन नेटवर्क, मुरैना में एमएस रोड़ पर डिवाइडर, इंदरगढ़ के वार्ड-12 में सीसी रोड़ एवं नाली का लोकार्पण होगा।
सागर संभाग में 35 करोड़ 33 लाख के 2 कार्यों का लोकार्पण होगा। राहतगढ़ पेयजल योजना और सागर में रैन बसेरा एवं दीनदयाल रसोई का लोकार्पण होगा।
इंदौर संभाग में 129 करोड़ 97 लाख 40 हजार रूपये के 15 कार्यों का लोकार्पण भी होगा। इनमें शिवालिक परिसर, लुसडिया मोरी में पानी की टंकी एवं डिस्टीब्यूशन पाईप, नर्मदा परिसर, विश्राम बाग परिसर में उद्यान, गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मूसाखेड़ी मेन रोड पर पुल निर्माण, गांधीनगर स्थित विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण, उषागंज छावनी में पुलिया, वार्ड-19 में सीसी रोड, सांवेर रोड एफ सेक्टर में पुलिया, मानवता नगर में टेनिस कोर्ट, स्नेह नगर में उद्यानिकी एवं गार्डन, लैंड स्केपिंग, पोला ग्राउंड स्थित अहिल्याश्रम माध्यमिक विद्यालय का विस्तारीकरण, वार्ड-17 में सीसी रोड और सिलिकॉन सिटी से एबी रोड पर स्थित पुल का चौड़ीकरण शामिल है।
मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के 6 कार्यों का लोकार्पण भी होगा। इनकी कुल लागत 41 करोड़ 30 लाख 74 हजार रूपये है। इनमें रीवा में अटल परिसर स्थित 139 ईडब्ल्यूएस एवं 60 एलआईजी भवन, डॉ. हरिसिंह गौर नगर सागर में विभिन्न श्रेणी के 138 भवन, प. दीनदयाल नगर सागर में विभिन्न श्रेणी के 67 भवन, ग्वालियर में कावेरी इन्क्लेव दर्पण कॉलोनी, राघौगढ़ में पॉलिटेक्निक कॉलेज और गुन्नौर, पवई और शाहनगर में निर्मिण प्रशिक्षण कक्ष शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments