Homeग्वालियर अंचलमुख्यमंत्री चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में आज होगा संयुक्त कार्यालय...

मुख्यमंत्री चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में आज होगा संयुक्त कार्यालय भवन, जिला पंचायत भवन, वीर सावरकर सरोवर म्यूजिकल फाउण्टेल का लोकार्पण

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया भी होंगे शामिल

ग्वालियर/ ग्वालियर में नवनिर्मित जिला पंचायत भवन, संयुक्त कार्यालय भवन और वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) व म्यूजिकल फाउण्टेन का लोकार्पण 22 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में होगा। कलेक्ट्रेट – सिरोल मार्ग पर स्थित नवीन जिला पंचायत भवन परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर वर्चुअल रूप से करेंगे। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकार्पण समारोह में मौजूद रहकर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामयी मौजूदगी में इस लोकार्पण समारोह का आयोजन होगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग के अधीन राजस्व मण्डल, आयुक्त भू-अभिलेख व बंदोबस्त तथा संभाग आयुक्त ग्वालियर के कार्यालयों के लिये नाका चंद्रबदनी – विवेकानंद नीडम मार्ग पर 65 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत से अत्याधुनिक तकनीक से अलग-अलग पार्किंग सहित चार मंजिला संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण किया गया है। संयुक्त कार्यालय भवन परिसर लगभग 8.80 एकड़ क्षेत्र में फैला है।
इसी तरह कलेक्ट्रेट – सिरोल रोड़ पर लगभग 371 लाख रूपए की लागत से 3 हजार 280 वर्ग मीटर क्षेत्र फल में अत्याधुनिक जिला पंचायत भवन का निर्माण किया गया है।
ग्वालियर शहर में पर्यटन के लिहाज से लोकप्रिय स्थल वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) का स्मार्ट सिटी योजना के तहत जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया गया है। साथ ही आकर्षक एवं सतरंगी रोशनी (लाइटिंग) के साथ संगीत की थीम पर म्यूजिकल फाउण्टेन (फव्वारा) भी लगाया गया है। इन कामों पर लगभग 5 करोड़ 75 लाख रूपए की राशि खर्च की गई है।
प्रभारी मंत्री  सिलावट ग्वालियर प्रवास पर
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 22 फरवरी को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। श्री सिलावट इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 22 फरवरी को प्रात: 10 बजे हुरावली तिराहे पर कारगिल शहीद नरेन्द्र सिंह राणा की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट – सिरोल रोड़ पर नवनिर्मित जिला पंचायत भवन परिसर में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात श्री सिलावट शिवपुरी व दमोह जिले के लिये प्रस्थान करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments