मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों के साथ पौधे रोंपे
ग्वालियर 16 सितम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में टीकमगढ़, सतना और बड़वानी के महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बादाम, करंज तथा पारिजात के पौधे लगाए। पौध-रोपण में प्रेरणा शक्ति, जय भवानी और श्रद्धा महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य सम्मिलित हुई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान से संवाद के लिए प्रदेश के सभी जिलों से महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य भोपाल आए हुए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौध-रोपण करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट पार्क में उपस्थित स्व-सहायता समूह की सदस्य माताओं, बहनों और बेटियों से अपने-अपने क्षेत्र में पौध-रोपण को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।