ग्वालियर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 सितम्बर को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दिन प्रात: 11.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान विमानतल से अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुँचेंगे और वहाँ पूजा-अर्चना करने के बाद “जन दर्शन यात्रा” में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 1.30 बजे फूलबाग मैदान पहुँचकर राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपरान्ह लगभग 3 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में पहुँचकर चेम्बर के सदस्यों की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद अपरान्ह 4 बजे मेला मैदान के हैलीपेड पहुँचकर हैलीकॉप्टर द्वारा मुरार जनपद पंचायत के ग्राम दंगियापुरा जायेंगे। दंगियापुरा में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह के निवास पर पहुँचकर उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दंगियापुरा से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सायंकाल लगभग 5 बजे ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे और यहाँ से वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।