Homeप्रमुख खबरेंमुख्यमंत्री डॉ. यादव 15 जून को आएंगे ग्वालियर 179 करोड़ के...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 15 जून को आएंगे ग्वालियर 179 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन व लोकार्पण

 

“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत सागरताल पर जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे श्रमदान

अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर व विद्युत उपकेन्द्र सहित लगभग 179 करोड़ लागत के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन व लोकार्पण

 

ग्वालियर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 15 जून को ग्वालियर आगमन होगा। ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत शहर के ऐतिहासिक सागरताल के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य में जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान कर जिलेवासियों को जल संरचनायें सहेजने के लिये प्रेरित करेंगे। साथ ही यहाँ पर जनसभा को संबोधित करेंगे और शहर में 45 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से मूर्तरूप लेने जा रहे अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर सहित लगभग 179 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 15 जून को अपरान्ह लगभग 4.30 बजे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर सागरताल पहुँचकर जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान करेंगे। साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। सागरताल के समीप स्थित रेन वाटर हार्वेस्टिंग के एक मॉडल का अवलोकन भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शहर में इन कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सायंकाल लगभग 6.30 बजे विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे।

इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 जून को ग्वालियर प्रवास के दौरान सागरताल पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जिले को लगभग 179 करोड़ रूपए लागत की सौगातें देंगे। इनमें गोले का मंदिर के समीप 45 करोड़ 68 लाख लागत का अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर व बिलौआ में लगभग 52 लाख की लागत से बनने जा रहा 132 केव्ही का विद्युत उप केन्द्र का भूमिपूजन शामिल है। इसके अलावा 9 करोड़ से अधिक लागत से बनने जा रहे ग्वालियर में विधि कॉलेज भवन, 9 करोड़ से अधिक लागत की खुरैरी, बिजौली, गुंधारा, गुहीसर मार्ग पर स्थित बेसली नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण व पौने आठ करोड़ रूपए लागत के नगर निगम के फायर स्टेशन का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। साथ ही 9 करोड़ रूपए लागत से जीवाजी विश्वविद्यालय में बनाए गए एक हजार सीटर स्व. अध्ययन केन्द्र, 7 करोड़ रूपए लागत से जेएएच में बनकर तैयार हुए टरसरी कैंसर केयर यूनिट भवन व रेडीमेंट गारमेंट पार्क परिसर में 12 करोड़ रूपए लागत का डेनीसन फैशन इंडिया प्रा. लि. की इकाई तथा आधा दर्जन अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments