ग्वालियर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 फरवरी को अल्प प्रवास पर (ट्रांजिट विजिट) पर ग्वालियर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का इस दिन प्रात: 11.35 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पर आगमन होगा। इसके बाद मुरैना जिले के प्रवास पर जायेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर विमानतल से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रात: 11.40 बजे मुरैना के लिये रवाना होंगे और वहाँ पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद हैलीकॉप्टर द्वारा दोपहर लगभग एक बजे सुमावली के अंतर्गत राजघाट हैलीपेड पहुँचेंगे और वहाँ स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव हैलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 3 बजे मुरैना जिले में स्थित करह धाम आश्रम पहुँचेंगे। करह धाम में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपरान्ह लगभग 4 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पर पहुँचकर राजकीय विमान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।