मुख्यमंत्री ने कहा
फुस्सी बम लेकर चल रही है कांग्रेस, जला-जलाकर परेशान हैं फूट ही नहीं रहा: मुख्यमंत्री
*- कांग्रेस ने भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराया, अब जनता इन्हें ठुकराएगी*
*- विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने ऐसी पटकनी दी कि कांग्रेस अब तक नहीं उठ पा रही*
*- युवाओं के लिए हर जिले में शुरू कराया एक्सीलेंस कॉलेज*
*- लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचता रहेगा पैसा, नहीं होगी कोई भी योजना बंद*
*- क्या गली, क्या मोहल्ला, क्या गांव, क्या शहर हर तरह है मोदीमय माहौल*
ग्वालियर/मुरैना/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में ग्वालियर, और मुरैना के सबलगढ़ में भीड़ भरी चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मुख्यमंत्री की चुनावे सभाओं के बाद माहौल भाजपामय हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना लोकसभा की सबलगढ़ विधानसभा के ग्राम मामचोन में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर एवं ग्वालियर लोकसभा के ग्राम कुलैठ एवं बड़ागांव में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी फुस्सी बम लेकर चल रही है। वे बम जला-जलाकर परेशान हैं, लेकिन फूट ही नहीं रहा है। उनके नेता राहुल गांधी आगे-आगे न्याय यात्रा लेकर चल रहे हैं, लेकिन पीछे-पीछे कांग्रेस का ही सफाया हो रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेशवासियों ने कांग्रेस को ऐसा चक्कर खिलाकर गिराया कि वे अब तक उठ ही नहीं पाए हैं। कांग्रेस कहती थी कि प्रदेश में हमारी सरकार बनाओ और जब उन्हें प्रदेश की जनता ने 2018 में मौका दिया तो वे भाग खड़े हुए। कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी तो प्रदेश की जनता ने उन्हें सबक भी सिखा दिया। अब प्रदेश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री मोदीजी के मन में एमपी है तो एमपी के मन में मोदीजी हैं।
*कांग्रेस ने आमंत्रण ठुकराया अब जनता इन्हें ठुकराएगी*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पहले कांग्रेस के लोग बसों में समा जाते थे, लेकिन अब तो उनकी स्थिति यह हो गई है कि वे अब टैम्पों में ही समा जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्या गली, क्या मोहल्ला, क्या गांव और क्या शहर, हर तरफ मोदीमय माहौल है। हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं, उनकी जय-जयकार हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस ने भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भेजा गया आमंत्रण ही ठुकरा दिया। हमारी संस्कृति में तो यदि किसी दुश्मन के घर से भी आमंत्रण आए तो वह भी नहीं ठुकराते हैं, लेकिन कांग्रेस ने तो भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का ही आमंत्रण ठुकरा दिया है। अब देश-प्रदेश की जनता भी कांग्रेस को पूरी तरह ठुकराएगी।
*कांग्रेस एवं बसपा के नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता*
मुरैना और ग्वालियर में आयोजित जनसभाओं के दौरान कांग्रेस एवं बसपा नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना के ग्राम मामचोन में कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री अजब सिंह कुशवाह को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने श्री अजब सिंह कुशवाह को भाजपा का अंगवस्र्भा पहनाकर स्वाेगत किया । इसी तरह ग्वालियर के कुलैठ में आयोजित सभा के दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश बघेल को भी भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।
*पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर लोकसभा के बड़ागांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले पाकिस्तान के लोग सैनिकों का सिर काटकर ले जाते थे, फुटबाल खेलते थे, पत्थर फेंकते थे, आगजनी करते थे, लेकिन अब सब बंद हो गया है। इसका श्रेय जाता है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को, जिन्होंने पाकिस्तान को एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार ऐसी मार लगाई ऐसा सबब सिखाया कि अब पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। अब भारत में कांग्रेस का शासन नहीं, भाजपा का शासन है, श्री नरेंद्र मोदी जी का शासन है, जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। अब तो पाकिस्तान के लोग भी कहते हैं कि उनके यहां भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जैसा नेतृत्व चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई तो कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के अंदर माहौल खराब हो जाएगा, लेकिन देश के अंदर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के अंदर माहौल खराब हुआ, कांग्रेस के अंदर माहौल खराब हुआ है।
*ये रहे उपस्थित*
ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, श्री प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक श्री शिशुपाल यादव, श्री गंगाराम बघेल, श्री आकाश भदौरिया, श्री शिवराज यादव, श्री अनार सिंह, श्री दीपक माहौर, श्री मुलायम सिंह यादव, श्री अशोक गुर्जर, श्री सियाराम यादव, श्री राजू कुशवाह, श्री हुकूमचंद्र, श्री रमेश शर्मा, श्री विनोद जादौन, श्री कौशल शर्मा, श्री आनंद यादव, श्री हाकिम सिंह, श्री पप्पन पहलवान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित आमजन मौजूद रहे।