राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन मुरैना में आज शुरू हो गया इस सम्मेलन में मध्यभारत प्रांत के जिला स्तर तक के लगभग 2 हजार से अधिक स्वयंसेवको को संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। डॉ भागवत तीन दिनों तक शहर से दूर आरटीओ बैरियर के पास अस्थाई रूप से लंबे चौड़े भू भाग पर बनाए गए अयोध्या धाम में स्वयंसेवकों के बीच ही निवास करेंगे।
उधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मध्य भारत प्रांत बैठक को लेकर मुरैना का माहौल भगवामय हो गया है। बैठक का ओपचारिक शुभारंभ दोपहर बाद होने जा रहा है। इस बैठक में संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत सहित आरएसएस के तमाम दिग्गज यहां पहुंच रहे हैं। मध्यभारत प्रांत को आठ विभागों में बांटा है। जिसमें भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, राजगढ़, विदिशा, गुना, मुरैना शामिल हैं
इससे पूर्व संघ प्रमुख मधयप्रदेश के प्रवास पर भोपाल उज्जैन पहुंचे थे उन्होंने अन्य संघ अधिकारियों के साथ उज्जैन में तीन दिनों तक कई संगठनात्मक व राष्ट्रीय विषयों पर मंथन किया।
जानकारी के मुताबिक सर संघचालक मोहन भागवत उज्जैन के बाद मुरैना पहुंच रहे हैं और वे 11 फरवरी तक मुरैना में रहेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संगठनात्मक दृष्टिकोण से आरएसएस की मुरैना बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक के दौरान मध्यभारत संघ चालक का निर्वाचन होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आरएसएस में निर्वाचन की प्रक्रिया सर्वसहमति से पूर्ण किए जाने की गौरवशाली परंपरा रही है।
बैठक में जहां मध्यभारत प्रांत के जिला स्तर तक के स्वयंसेवक शामिल होने वाले हैं। वहीं बैठकों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई केंद्रीय अधिकारी और पूर्णकालिक स्वयंसेवक बैठक में शामिल हैं बैठक में चुनाव के अतिरिक्त विभिन्न सत्रों में शाखाओं का विस्तार, संघ का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार ,देश की सामाजिक राजनीतिक परिस्थिति में संघ की भूमिका, शताब्दी वर्ष की तैयारियों आदि पर चर्चा के साथ सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक के मद्देनजर मुरैना में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है।