ग्वालियर /मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद पहली बार 3 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर अंचल पहुंचे है। उनके स्वागत के लिए ग्वालियर-चंबल का पूरा इलाका होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया । ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से ग्वालियर से चंबल तक हलचल तेज हो गई है। प्रदेश के करीब एक दर्जन मंत्री मौजूद हैं।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर मुरैना से ही उनके साथ नजर आ रहे हैं।
सिंधिया के इस दौरे को लेकर कांग्रेस खिसियाई हुई है और कहीं धरना तो कहीं विरोध कर रही है।मुरैना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोर शोर से हो रहा भव्य स्वागत। बीजेपी और सिंधिया समर्थकों में विशेष उत्साह ।सिंधिया के काफिले को समर्थकों को भीड़ में चारों ओर से घेर रखा है।फूल मालाओं से हो रहा है स्वागत। नरेंद्र सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युमन सिंह तोमर के अलावा कई बड़े नेता रोड शो में शामिल मुरैना पूर्व विधायक रघुराज कंसाना अपने समर्थकों के साथ सिंधिया के स्वागत के लिए पहुंचे वहींं एनएच44 पर भारी मात्रा में समर्थक मौजूद थे , केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर हैं सिंधिया, सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
उधर सिंधिया के दौरे को अनुमति दिये जाने के विरोध में कांग्रेस आक्रोशित है। कांग्रेस ने सिंधिया के दौरे के विरोध में धरना दिया। भाजपा सरकार और जिला प्रशासन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस नेताओं ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
धरने में विधायक एवं पूर्व मंत्री लाखन सिंह, विधायक सतीश सिंह सिकरवार, जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा सहित सेकडों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। धरने की विशेषता ये रही कि अधिकांश कार्यकर्ता मुँह पर काले मास्क लगाए हुए थे। कार्यकर्ता सिंधिया विरोधी नारे लगा रहे थे।