Homeप्रमुख खबरेंमुस्लिमों द्वारा भगवा ध्वज हटाने को लेकर पचोर में तनाव

मुस्लिमों द्वारा भगवा ध्वज हटाने को लेकर पचोर में तनाव

पचोर में विश्वनाथ महादेव परिसर में लगे मेले में भगवा ध्वज हटाने को लेकर हंगामा जुलूस निकाल लगाया जाम, सांसद नागर ने मौके पर पहुँच कानूनी कार्यवाही के दिये निर्देश

राजगढ़ /राजगढ़ जिले के पचोर में विश्वनाथ महादेव परिसर में लगे मेले में भगवा ध्वज हटाने को लेकर हंगामा हो गया जिसमें नूडल्स की दुकान पर एक भगवत झंडा लगा हुआ था जिसे हटाने के लिए 10 12 गैर हिंदू युवक आए और झंडा हटाने को कहा और नहीं हटने पर मारपीट की दुकानदार आनंद सेन ने कहा कि आमीन खान नाम के युवक ने कहा कि इसके हाथ पैर तोड़ दो ताकि झंडा लगाना भूल जाए हंगामें के बाद गुस्साये हिंदू संगठनों ने नगर में जुलूस निकाला और उसके बाद बाजार बंद हो गया सड़कों पर निकले हिंदू संगठनों ने शुजालपुर रोड पर बैठकर चक्का जाम भी किया वहीं 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही राजगढ़ सांसद रोडमल नागर और नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया और पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां घटना की जानकारी ली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ fir दर्ज कर ली है सांसद ने पुलिस को तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं आरोपी की मेले में रंगदारी के लिए ₹100 ,100 रु की वसूली का भी आरोप है हंगामा के बाद मेले की सभी दुकानें बंद हो गई और पचोर नगर का दुकान अभी भी बंद हो गई मामले में पुलिस अब सीसीटीवी से जांच कर रही है और गुस्साये हिंदू संगठनों ने 3:00 से अब गांधी चौक पर राम नाम का जाप शुरू कर दिया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments