छतरपुर/मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक ही दिन में दो बार बवाल हुआ है। दोपहर बाद छतरपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर बवाल किया और थाने पर पथराव कर दिया। इस पथराव में टीआई सहित दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी पुलिसबल तैनात किया गया है और चप्पे चप्पे पर पुलिस नजर बनाए हुए है जिससे की हालात काबू में रहें।
महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज के द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में छतरपुर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करते थाने का घेराव करने पहुंचे थे। घेराव के दौरान पुलिस और मुस्लिम समाज के लोगों के बीच बहस और झड़प हो गई इसके बाद बड़ी संख्या में जमा हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पथराव कर दिया। पथराव होते ही पुलिसकर्मी अपनी जान बचाते हुए नजर आए। पथराव में टीआई सहित दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर अभी सामने आई है। वहीं इस घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
भीड़ ने पहले नारेबाजी की। फिर देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेंद्र कुमार और एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए। TI की हालत गंभीर है, जिनका ICU में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जायसवाल और एसपी अगम जैन अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि पथराव में TI और दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। उनका इलाज चल रहा है। अभी मैं एसपी के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकला हूं, हालत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने करीब 30 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। इनमें कुछ महिलाएं भी हैं।
थाने पर पथराव, टीआई समेत 3 घायल:छतरपुर में जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी; भीड़ को खदेड़ने हवाई फायरिंग
छतरपुर46 मिनट पहले
छतरपुर में एक समुदाय को लेकर किसी शख्स के आपत्तिजनक कमेंट से नाराज लोगों ने बुधवार शाम को सिटी कोतवाली पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पहले नारेबाजी की। फिर देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेंद्र कुमार और एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए। TI की हालत गंभीर है, जिनका ICU में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जायसवाल और एसपी अगम जैन अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि पथराव में TI और दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। उनका इलाज चल रहा है। अभी मैं एसपी के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकला हूं, हालत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने करीब 30 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। इनमें कुछ महिलाएं भी हैं।
पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायर किया। – Dainik Bhaskar
पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायर किया।
शिकायत लेकर पहुंचे थे, हाथ में हथियार भी थे
दरअसल, पूरा विवाद एक समुदाय को लेकर किसी व्यक्ति की आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ। इससे नाराज समुदाय के लोग बुधवार शाम करीब 5 बजे थाने में शिकायती आवदेन लेकर पहुंचे थे। धीरे-धीरे और लोग जमा होते गए। सभी थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान भीड़ में कुछ लोग पुलिस को हथियार और हाथ में पत्थर लिए नजर आए। पुलिस ने मेन गेट बंद कर दिया।
भीड़ ने पथराव शुरू किया, पुलिसकर्मी थाने के भीतर भागे
मेन गेट के बंद होते ही भीड़ ने और जोर से नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ पुलिसकर्मी उन्हें शांत करवाने बाउंड्री वाल पर चढ़े। वे उन्हें शांत रहने की बात कहते रहे। टीआई अरविंद कुंजर भी आवेदन लेने थाने बाहर निकले। वे मेन गेट पर पहुंचे ही थे कि भीड़ में आए लोग विवाद करने लगे। बाहर से पथराव शुरू हो गया। बांउड्रीवॉल पर खड़े जवान कूदकर थाने के अंदर भागे।
TI को सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे
वहीं, टीआई ने भी खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे बच नहीं पाए। उनके साथ एक पुलिसकर्मी भी पत्थर लगने से घायल हो गए। टीआई को सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे हैं। पूरे घटनाक्रम का कुछ पुलिसकर्मियों ने वीडियो भी बनाया। इसमें एक महिला पुलिसकर्मी कहती सुनाई दे रही है कि, परिसर में जो गाड़ी खड़ी है, उसमें कुछ लोग बैठे हैं। वे मर जाएंगे, उन्हें बाहर निकालिए।