12 से 14 फरवरी को कार्यकर्ता अपने-अपने घरो में पार्टी का झण्डा फहरायेगे
ग्वालियर 10 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से ग्वालियर महानगर में पार्टी के कार्यकर्ता 12 फरवरी से 2 मार्च तक नगर केन्द्र से लेकर बूथ स्तर पर मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के तहत अपने-अपने घरों में पार्टी का झण्डा फहरायेंगे। संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेंद्र बरूआ व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को उत्साह के रूप में करने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम के लोकसभा प्रभारी राकेश जादौन ने बताया कि अभियान की विधिवत शुरूआत 12 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमदाबाद से करेंगे। मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान 12 फरवरी से 2 मार्च के बीच बूथ स्तर तक चलेगा।
श्री जादौन ने बताया कि 12 फरवरी को पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगायेंगे। 13 फरवरी को सभी जिला कार्यसमिति सदस्य, निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं 14 फरवरी को प्रदेश के सभी मण्डल के कार्यसमिति सहित मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यसमिति सदस्य अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगायेंगे और अपनी सेल्फी लेकर वाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर करेंगे।