Homeप्रमुख खबरेंमैच पर बढ़ता उबाल : तेज हुआ विरोध विश्व हिंदू परिषद, क्रीड़ा...

मैच पर बढ़ता उबाल : तेज हुआ विरोध विश्व हिंदू परिषद, क्रीड़ा भारती, हिजाम ने कहा जनभावनाओं की अनदेखी उचित नहीं करेंगे विरोध

प्रवीण दुबे

तेज हुआ बांग्लादेश से ग्वालियर में मैच का विरोध विश्व हिंदू परिषद, क्रीड़ा भारती ने कहा जनभावनाओं की अनदेखी उचित नहीं करेंगे विरोध

हिन्दुओं का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन है विश्व हिंदू परिषद जबकि खेलों को समर्पित सबसे बड़ा ऑर्गनाइजेशन है क्रीड़ा भारती

सनातन सभा पहले ही कर चुकी है प्रदर्शन, हिन्दू महासभा ने दे रखी है कालिख पोतने और पिच खोदने की चेतावनी,खून से लिख चुकी है प्रधानमंत्री को पत्र

मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राज  चड्ढा सहित कई बड़े सोशल एक्टीविस्ट भी कर रहे हैं विरोध

इसी कड़ी में हिन्दू हितों के लिए कार्यरत अखिल भारतीय संगठन हिन्दू जागरण मंच ने भी कह दिया है कि वह ग्वालियर में बांग्लादेश टीम का विरोध करेगा और मैच नहीं होने देगा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ग्वालियर में होने वाले टी20  मैच का विरोध जोर पकड़ गया है अब तमाम सामाजिक धार्मिक राजनीतिक व खेल संगठन खुलकर विरोध में सामने आ गए हैं,बढ़ते जन आक्रोश को देखते हुए मैच के आयोजन पर संकट के बादल छाते दिखाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कट्टर हिंदू वादी राजनीतिक दल हिन्दू महासभा ने मैच आयोजन की घोषणा के  पहले ही दिन से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ग्वालियर में मैच खेलने का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया था।
उन्होंने इस मैच की जानकारी के लिए आयोजित ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के समकक्ष प्रेस वार्ता बुलाकर सीधे तौर पर धमकी दे डाली थी कि यदि बांग्लादेश टीम ग्वालियर आती है तो खिलाड़ियों पर कालिख पोतने के साथ मैदान की पिच खोद दी जायेगी।
इसी क्रम में उनके द्वारा प्रधानमंत्री को खून  से पत्र लिखकर बांग्लादेश टीम के ग्वालियर मैच को रद्द कराने की मांग भी की गई साथ ही संयुक्त नागरिक मोर्चा बनाकर धरना देने की बात भी कही जा रही है,उनके द्वारा पुतला दहन की घोषणा भी की गई है।
उधर सनातन सभा भी बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुकी है और मैच न होने देने का ऐलान किया है।
जाने माने सोशल एक्टीविस्ट मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राज चड्ढा भी इस मैच के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं और विरोधियों के साथ लामबंद हैं।

विश्व हिन्दू परिषद ने भी मुखर किए विरोध के स्वर

उधर अब हिंदुओं के सबसे बड़े गैर राजनीतिक संगठन विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने भी मैच को लेकर अपना मत साफ करते हुए इस आयोजन का विरोध किया है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा ने आज शब्दशक्ति न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति जो हिंसाचार हो रहा है उसके बाद ग्वालियर में बांग्लादेश के साथ मैच की घोषणा से लाखों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
श्री वर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद इन भावनाओं के साथ है और ऐसे किसी भी आयोजन का विरोध करेगी जो हिंदुओं को आहत करती हैं।
पप्पू वर्मा ने कहा कि इस विरोध के बावजूद यदि मैच स्थगित नहीं किया जाता है तो विश्व हिंदू परिषद शीघ्र ही बैठक करके आगामी रणनीति पर चर्चा करेगी।

खेलों से जुड़े सबसे बड़े संगठन क्रीड़ा भारती का भी विरोध

उधर खेलों से जुड़े सबसे बड़े संगठन क्रीड़ा भारती ने भी अब बांग्लादेश के ग्वालियर में होने जा रहे मैच को हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ निरूपित किया है।
क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक संचेती ने शब्दशक्ति न्यूज न्यूज से बात करते हुए कहा कि यूं तो क्रीड़ा भारती खेलों में किसी भी प्रकार की राजनीति के समावेश के सख्त खिलाफ है लेकिन  करोड़ों देशवासियों की भावना को भी दरकिनार करने के पक्ष में भी नहीं है।
श्री संचेती ने कहा कि ऐसे समय जब बांग्लादेश में लाखों हिंदुओं को सुनियोजित ढंग से टार्गेट किया जा रहा है उसी बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के साथ ग्वालियर में मैच खेलने से लाखों हिन्दुओं कीभवनाएं आहत होंगी इस बात का कतई समर्थन नहीं किया जा सकता यही वजह है कि क्रीड़ा भारती इस मैच को रद्द करने का समर्थन करती है।

हिन्दू जागरण मंच भी उतरा विरोध में

उधर हिन्दू हितों के लिए काम करने वाले आखिल भारतीय संगठन हिन्दू जागरण मंच मध्यभारत ने भी इस मैच के ग्वालियर में कराए जाने पर घोर आपत्ति व्यक्त की है मंच के प्रदेश पदाधिकारी केशव अवस्थी ने कहा कि मंच बांग्लादेश की टीम को ग्वालियर में मैच नहीं खेलने देगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसाचार हो रहा है दूसरी तरफ उसी देश की टीम ग्वालियर में मैच खेले यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

विरोध पर आयोजकों की चुप्पी 

दरअसल, पिछले दिनों ग्वालियर में माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है. शंकरपुर में तैयार हुए इस स्टेडियम में एमपीएल मैच भी खेला जा चुका है. अब इसी माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच t20 के तहत इंडिया और बांग्लादेश की टीम के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है. इसकी तारीख 6 अक्टूबर तय की गई है.
 
14 साल बाद ऐसा समय आया है, जब कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच ग्वालियर में होने जा रहा है. इसकी खुशी जाहिर करने और जानकारी देने के लिए महा आर्यमन सिंधिया द्वारा बीते बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई.
इस कॉन्फ्रेंस में महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर को इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट मैच के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान सिंधिया ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए BCCI सचिव जय शाह को धन्यवाद भी दिया. 

उधर, कुछ देर बाद ही फायर ब्रांड हिंदुत्व के लिए प्रसिद्ध हिन्दू महासभा ने इस बात का ऐलान कर दिया कि अगर इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट मैच ग्वालियर में होगा, तो खुलकर विरोध होगा.
शहर के दौलतगंज स्थित अपने कार्यालय पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया,  बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए हैं, हिंदुओं का कत्लेआम हुआ है, हिंदुओं की बहू बेटियों का बांग्लादेश में बलात्कार किया गया है, ऐसे में बांग्लादेश की टीम को ग्वालियर बुलवाकर क्रिकेट मैच करवाना और हिंदुओं से तालियां बजवाना यह कतई बर्दाश्त नहीं है.

हिंदू महासभा ने सभी हिंदुओं से भी अपील की है कि वे इस विरोध के लिए एकजुट हों.एक तरफ इस अपील के बाद तमाम सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संगठन व समाजसेवी लामबंद होते दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर मैच के आयोजक विशेषकर ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके पुत्र महानआर्यमन सहित जीडीसीए से जुड़े पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। विरोध ने ज्यादा तूल पकड़ा तो यह अंतरराष्ट्रीय मैच खटाई में पड़ सकता है ऐसा इसलिए क्यों कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसाचार को लेकर देश के कई शहरों में प्रोटेस्ट हो रहे हैं और कई जगह तनावपूर्ण स्थिति भी देखी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments