Homeप्रमुख खबरेंमैराथन का होगा जगह जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत सबसे आगे होगी...

मैराथन का होगा जगह जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत सबसे आगे होगी स्वामी विवेकानंद के चित्र लगी गाड़ी

नशा मुक्त ग्वालियर अभियान टोली ने मैराथन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

ग्वालियर / यह मैराथन प्रतिस्पर्धात्मत नहीं संदेशात्मक है। हम जन संगठनों का मूल मंत्र यह है कि हमारे जन संगठन के कार्यकर्ता जागृत रहे जिससे समाज जाग्रत रहेगा। यह ग्वालियर जितना हमारा है उतना ही आप का है इसलिए आप कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से अधिक से अधिक आमजन इस मैराथन मे भाग ले यह आपसे अपेक्षा हैं। यह बात बैठक में वक्ताओं से जनसंगठनों के विभिन्न पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से नशा मुक्त ग्वालियर अभियान को लेकर शुक्रवार को विभिन्न जन संगठनों, संस्थाओं की  आयोजित विभिन्न टोलियों की बैठक में कही। इस बैठक में विभिन्न टोलियों की मैराथन दौड़ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। यह मैराथन दौड़ नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के अनेकानेक संगठनों द्वारा आयोजित की जा रही है।

शुक्रवार सुबह जनसंगठनों के प्रमुख पदाधिकारी मैराथन प्रारंभ स्थल जेसी मिल स्कूल ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का अंतिम रूप दिया। बता दें मैराथन 12 जनवरी को सुबह 8.30 बजे जेसी मिल्स स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर हजीरा, किलागेट, सेवानगर, फूलबाग से होते हूए वीरागंना लक्ष्मीबाई समाधि पर संपन्न होगी।
मैराथन में सबसे आगे स्वामी विवेकानंद के चित्र लगी गाड़ी, उसके बाद एंबुलेंस में चिकित्सकों का दल, उसके बाद मैराथन में भाग लेने वाले बंधु जिसमें सबसे आगे दिव्यांग बंधु, मातृशक्ति फिर धावक एवं आमजन और उसके बाद एंबुलेंस चलेगी। जानकारी के अनुसार जगह-जगह इस मैराथन का पुष्प वर्षाकर स्वागत विभिन्न संगठनों, संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। चिकित्सों का एक दल मैराथन स्थल पर, हजीरा स्थित सिविल डिस्पेंसरी के सामने, अपोलो हॉस्पिटल के सामने एवं मैराथन समाप्ति स्थल पर भी रहेगा।

हमें अपने समाज को नशामुक्त रखना है-श्री अमित सांघी

उपमहानिरीक्षक अमित सांघी ने 12 जनवरी को युवा दिवस के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति अभियान द्वारा विशाल मैराथन के लिए संदेश देते हुए कहा कि मैं इस अभियान के आयोजकों को बधाई देता हूं। मैं इस अवसर पर सभी युवाओं एवं आमजनों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में इस मैराथन में भाग लें और इसे सफल बनाएं। इस नशा मुक्त ग्वालियर अभियान का उद्देश्य है कि हमें अपने समाज से इस बुराई को दूर करना है। हमें स्वस्थ्य रहना है।

युवाओं को नशे से मुक्त करना है-अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपेंद्र सिंह

मप्र उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपेंद्र सिंह कुशवाह ने अपने वीडियो संदेश में ग्वालियर के युवाओं से आग्रह किया कि 12 जनवरी को नशा मुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा आयोजित मिनी मैराथन में अवश्य भाग लें। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है, युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ा है। हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि ग्वालियर शहर नशे से मुक्त हो। मैं ग्वालियर के सभी अधिवक्ताओं एवं आमजनों से अपील करता हूं कि वे इस मैराथन में अवश्य भाग लें। फिजिकल ट्रेनर उदय फौजी एवं समाजसेवी सोमेश महंत ने भी युवाओं से इस मैराथन में भाग लेने की अपील की है।

पद्मश्री सम्मानित सत्येंद्र लोहिया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग तैराक ने मैराथन के लिए की अपील

नशा मुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा परम पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती के शुभ अवसर व राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को ग्वालियर में जे सी मिल स्कूल खेल परिसर से रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक सुबह 8:30 बजे से बृहद मैराथन का आयोजन होने जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग तैराक पदम श्री विजेता सत्येंद्र सिंह लोहिया ने समस्त ग्वालियर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में मैराथन में सहभागी होने की अपील की। जिससे ग्वालियर नशा मुक्ति की अग्रसर हो और यह अभियान राष्ट्रीय अभियान बने।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments