Homeदेशमोदी की आज बंगाल में दो रैलियों को लेकर बढ़ा तनाव TMC...

मोदी की आज बंगाल में दो रैलियों को लेकर बढ़ा तनाव TMC ने मोदी के पोस्टरों पर चिपकाए ममता के फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में होंगे. जहां वह उत्तर चौबीस परगना और दुर्गापुर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल में बीजेपी लोकसभा चुनाव में पूरे दमखम से उतरना चाहती है. पिछले दो हफ्ते में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कई रैलियों को संबोधित किया है. इस दौरान छिटपुट राजनीतिक हिंसा भी देखने को मिली.

 

कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र उत्तर चौबीस परगना और दुर्गापुर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.चिपका दिया गया. पश्चिम बंगाल से सांसद और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा कि टीएमसी ने अपनी खराब हरकतों की हदें पार कर दी और यही नहीं टीएमसी के गुंडो ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments