ग्वालियर/ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सोमवार को देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसी कार्यक्रम के तहत दीनदयाल नगर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी एवं महाराज बाड़ा पर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसके अलावा महानगर में पार्क, मंदिर, सार्वजनिक अनेक स्थानों पर यह अभियान चलाया गया। जिसमें भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हुए। वहीं इस अवसर पर स्वच्छता दूतों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वान पर चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत दीनदयाल नगर में केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने दीनदयाल नगर के गेट नंबर 1 पर स्वच्छता अभियान चलाया। इससे पूर्व सिंधिया ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाई एवं उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलवाई । अभियान के समापन पर उन्होंने स्वच्छता दूतों का सम्मान शॉल श्रीफल से किया।
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि स्वच्छता हम सभी का दैनिक कार्य है। हमको स्वच्छता के प्रति सजग रहकर स्वच्छता रखनी चाहिए। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
इस स्वच्छता अभियान में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री जयप्रकाश राजौरिया, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल माखीजानी, जितेंद्र सिंह गुर्जर, जिला महामंत्री श्री विनोद शर्मा, जिला महामंत्री श्री विनय जैन, राजू पलैया, उपाध्यक्ष महेश जयसवाल, कुलदीप चतुर्वेदी रेखा त्रिपाठी पार्षद, संजय सिंघल पार्षद, जबर सिंह गुर्जर, अनिल कौरव, अनिल सांखला पार्षद, सुधीर गुप्ता, संजीव पोतनीस, विक्की पंडित, व्यंजना मिश्रा, याकूब खान, ब्रह्माकुमारी आश्रम के प्रहलाद राम झा, नरेश जेठवानी, प्रदीप वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल थे।
मोदी के आव्हान पर हाथों में झाड़ू थामें स्वक्छता के लिए सड़क पर निकले सिंधिया सहित तमाम भाजपा नेता
RELATED ARTICLES