Homeदेशमौनी अमावस्या' या बसंत पंचमी के मौके पर कुम्भ स्नान करेंगे...

मौनी अमावस्या’ या बसंत पंचमी के मौके पर कुम्भ स्नान करेंगे प्रियंका राहुल

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष और भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ चार फरवरी को कुंभ मेले में गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के बाद अपने राजनीतिक करियर की औपचारिक शुरुआत कर सकती हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, प्रियंका गांधी जो उसी दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव का पदभार संभालेंगी, लखनऊ में राहुल गांधी के साथ संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन भी करेंगी। जानकार सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों चार फरवरी को ‘मौनी अमावस्या’ व दूसरे ‘शाही स्नान’ के मौके पर पवित्र स्नान करेंगे।

अगर उन्हें चार फरवरी को पवित्र डुबकी लगाने का मौका नहीं मिला तो वे 10 फरवरी को बसंत पंचमी व तीसरे ‘शाही स्नान’ पर ऐसा करेंगे। यह शायद पहली बार है जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।

साल 2001 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुंभ मेले में भाग लिया था और पवित्र स्नान किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments